अनलॉक-1 में आज से रियायतों का दूसरा दौर, देश के में कई राज्यों खुलेंगे कई धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल्स
देश के कई हिस्सों में आज से धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में धर्मस्थलों, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति दी है, लेकिन हर राज्य ने इसपर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है.
हिमाचल में फिलहाल नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल और रेस्तरां, सरकार ने जिला उपायुक्तों को जारी किए निर्देश
केंद्र सरकार ने भले ही धार्मिक स्थल और होटलों को सोमवार से खोलने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन हिमाचल में फिलहाल अभी ये नहीं खुलेंगे. सरकार ने सभी उपायुक्तों को फिलहाल धार्मिक स्थलों की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए हैं.
राजधानी शिमला के रेस्टोरेंट खुलने के लिए तैयार, जिला प्रशासन की अनुमति का इंतजार
शिमला के रेस्तरां और ढाबा मालिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को बिठाने का प्लान तैयार कर लिया है. देश के कई हिस्सों में आज से शॉपिंग माल्स और रेस्तरां खोल दिए जाएंगे. शिमला जिला प्रशासन ने अब तक इसको लेकर कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की है. जिसका मालिकों को बेसब्री से इंतजार है.
प्रदेश में आज से नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, ऑपरेटरों ने रखी न्यूनतम किराया 10 रुपये करने की मांग
निजी बस ऑपरेटरों ने आज से बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है. प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ ने मांग की है कि 60 प्रतिशत सवारियों की शर्त के अनुसार बसें चलाएंगे. लेकिन, जो 40 प्रतिशत सीटें बचती हैं उसका किराया सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करे और न्यूनतम किराया 10 रुपये किया जाए.
3 बड़े मामलों को लेकर अधिकारियों से बैठक करेंगे डीजीपी संजय कुंडू, शिमला और मंडी रेंज के IG होंगे शामिल
पदभार संभालने के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने तीन बड़े मामलों को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे. अधिकारियों के साथ यह बैठक दोपहर बाद होगी. इसमें आईजी शिमला रेंज और मंडी रेंज के डीआईजी भी शामिल होंगे.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, कथित घोटाले को लेकर सरकार पर साधेंगे निशाना
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह आज 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
प्रदेश में आज खराब रहेगा मौसम का मिजाज, कल से मौसम साफ रहने की है संभावना
प्रदेश में मई माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है और जून के पहले हफ्ते में भी जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना रहेगा जबकि 9 जून से प्रदेशभर में मौसम साफ होगा. 12 जून के बाद फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है.