मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. उनके साथ ये पूरा वाक्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ, जब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई थी.
दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. रोहित 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट पर स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल आए.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
राहुल को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मारा ताना
इस मैच में केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उनसे पूछा, 'आपने क्या गलत किया है कि, आपको एक नंबर नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है'.
Nathan Lyon to KL Rahul: " what did you do wrong to bat one down?"#AUSvIND #BGT2024 #KLRahul#INDvsAUS #RohitSharma pic.twitter.com/FJq5POvH3i
— ViralWhisper🤫🫣 (@kartik11611) December 27, 2024
राहुल को ओपनिंग से नंबर तीन पर धकेला
आपको बता दें कि केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीनों मैचों में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे. राहुल मिडिल ऑर्डर से रोहित के पर्थ टेस्ट में उपलब्ध न होने के चलते ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें एडिलेड और गाबा टेस्ट में पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया.
केएल राहुल को मिली किस बात की सजा
इसके साथ ही रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेले और पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. रोहित ने मिडिल ऑर्डर में सिर्फ 19 रन बनाए. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फैसला लिया कि रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर किया और राहुल को मिडिल ऑर्डर में न भेजकर नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा गया.
Nathan Lyon to KL Rahul: " what did you do wrong to bat one down?"#AUSvIND #BGT2024 #KLRahul#INDvsAUS #RohitSharma pic.twitter.com/FJq5POvH3i
— ViralWhisper🤫🫣 (@kartik11611) December 27, 2024
कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट के फैसले के चलते राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ गया, जबकि बतौर ओपनर उन्हें अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन बिना कोई गलती किए राहुल को ओपनिंग से हटा दिया गया. क्योंकि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.
इस मैच में राहुल ने 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन बनाए, उन्हें पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 259 रन बनाए हैं. वह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 250 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने. मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है.