ETV Bharat / sports

रोहित और गंभीर की गलती की केएल राहुल को मिली सजा, कंगारू खिलाड़ी ने बीच मैदान पर मारा ताना - KL RAHUL VS ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक बार फ्लॉप साबित हुए. केएल राहुल को इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बीच मैदान पर ताना मारा है.

Rohit Sharma, Gautam Gambhir and KL Rahul
रोहित शर्मा, गौतम गंभीरऔर केएल राहुल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 17 hours ago

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. उनके साथ ये पूरा वाक्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ, जब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई थी.

दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. रोहित 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट पर स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल आए.

राहुल को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मारा ताना
इस मैच में केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उनसे पूछा, 'आपने क्या गलत किया है कि, आपको एक नंबर नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है'.

राहुल को ओपनिंग से नंबर तीन पर धकेला
आपको बता दें कि केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीनों मैचों में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे. राहुल मिडिल ऑर्डर से रोहित के पर्थ टेस्ट में उपलब्ध न होने के चलते ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें एडिलेड और गाबा टेस्ट में पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया.

केएल राहुल को मिली किस बात की सजा
इसके साथ ही रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेले और पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. रोहित ने मिडिल ऑर्डर में सिर्फ 19 रन बनाए. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फैसला लिया कि रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर किया और राहुल को मिडिल ऑर्डर में न भेजकर नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा गया.

कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट के फैसले के चलते राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ गया, जबकि बतौर ओपनर उन्हें अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन बिना कोई गलती किए राहुल को ओपनिंग से हटा दिया गया. क्योंकि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

इस मैच में राहुल ने 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन बनाए, उन्हें पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 259 रन बनाए हैं. वह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 250 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने. मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतक ठोक मचाई तबाही, जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. उनके साथ ये पूरा वाक्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ, जब टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई थी.

दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. रोहित 3 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर शॉर्ट मिड विकेट पर स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल आए.

राहुल को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मारा ताना
इस मैच में केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उनसे पूछा, 'आपने क्या गलत किया है कि, आपको एक नंबर नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है'.

राहुल को ओपनिंग से नंबर तीन पर धकेला
आपको बता दें कि केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीनों मैचों में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे. राहुल मिडिल ऑर्डर से रोहित के पर्थ टेस्ट में उपलब्ध न होने के चलते ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें एडिलेड और गाबा टेस्ट में पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया.

केएल राहुल को मिली किस बात की सजा
इसके साथ ही रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेले और पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. रोहित ने मिडिल ऑर्डर में सिर्फ 19 रन बनाए. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित ओपनिंग करने आए और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फैसला लिया कि रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर किया और राहुल को मिडिल ऑर्डर में न भेजकर नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा गया.

कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट के फैसले के चलते राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ गया, जबकि बतौर ओपनर उन्हें अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन बिना कोई गलती किए राहुल को ओपनिंग से हटा दिया गया. क्योंकि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

इस मैच में राहुल ने 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 24 रन बनाए, उन्हें पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 259 रन बनाए हैं. वह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 250 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने. मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतक ठोक मचाई तबाही, जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.