शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रशासन के लाख दावों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला उपमंडल चौपाल के नेरवा का है. यहां एक पिकअप खाई में लुढ़क गई, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र नेरवा से 8 किमी दूर भराणू (चौरी) के पास एक पिकअप दुघर्टनाग्रस्त हो गई. हादसे में पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए. वहीं, सड़क पर पैदल चल रहे नेपाली मूल का एक शख्स पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया.
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी ओमापति जम्वाल ने घटना की पुष्टि की है.