ETV Bharat / state

अनिल शर्मा पर भड़के सुरेश भारद्वाज, CM पर दिये बयान पर बोले- ऐसी भाषा उन्हें शोभा नहीं देती - anil sharama

अनिल शर्मा पर सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान बोले- अनिल शर्मा का गुरूर जल्द ही हवा हो जाएगा सुखराम परिवार पर साधा निशाना

सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 11:53 PM IST

शिमला: कुछ दिनों पहले पंडित सुखराम और अनिल शर्मा को पार्टी की ताकत बताने वाले भाजपाई अब पंडित परिवार को फूटी आंख नहीं भा रहे हैं. इसी सिलसिले में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा को नसीहत देते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जिसने बनाया मंत्री उसी का अपमान और बेअदबी सुखराम परिवार के संस्कार है.

अनिल शर्मा पर सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अनिल शर्मा का गुरूर जल्द ही हवा हो जाएगा और वो विधायक पद से इस्तीफा देकर मंडी से दोबारा चुनाव लड़े. सुरेश भारद्वाज की अपने सहयोगी रहे अनिल शर्मा को तल्ख चेतावनी देते हुए कहा कि अनिल शर्मा अपनी नैतिकता का खयाल रखें और अपने मुख्यमंत्री का सम्मान करना सीखें.

shimla
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश

उन्होंने कहा कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी सियासत कड़वाहट भरी नजर आ रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है जयराम सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा के बेटे, सुखराम का भजापा छोड़कर कांग्रेस में जाना, टिकट पर भजापा के खिलाफ जाकर चुनाव मैदान में सरकार और सीएम को चुनौती देना.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा के बयान पर ऐतराज जताते हुए अनिल शर्मा को शालीनता और नैतिकता की हदों में रहने की चेतावनी दी. भारद्वाज ने अनिल शर्मा को खुली चेतावनी देते हुए मंडी को लेकर जिस राजनीति का पंडित परिवार गुरूर पाले हुए हैं. चुनाव में उसका भी अनिल एंड कंपनी को एहसास हो जाएगा.

शिमला: कुछ दिनों पहले पंडित सुखराम और अनिल शर्मा को पार्टी की ताकत बताने वाले भाजपाई अब पंडित परिवार को फूटी आंख नहीं भा रहे हैं. इसी सिलसिले में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा को नसीहत देते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जिसने बनाया मंत्री उसी का अपमान और बेअदबी सुखराम परिवार के संस्कार है.

अनिल शर्मा पर सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अनिल शर्मा का गुरूर जल्द ही हवा हो जाएगा और वो विधायक पद से इस्तीफा देकर मंडी से दोबारा चुनाव लड़े. सुरेश भारद्वाज की अपने सहयोगी रहे अनिल शर्मा को तल्ख चेतावनी देते हुए कहा कि अनिल शर्मा अपनी नैतिकता का खयाल रखें और अपने मुख्यमंत्री का सम्मान करना सीखें.

shimla
सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश

उन्होंने कहा कि हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी सियासत कड़वाहट भरी नजर आ रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है जयराम सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा के बेटे, सुखराम का भजापा छोड़कर कांग्रेस में जाना, टिकट पर भजापा के खिलाफ जाकर चुनाव मैदान में सरकार और सीएम को चुनौती देना.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा के बयान पर ऐतराज जताते हुए अनिल शर्मा को शालीनता और नैतिकता की हदों में रहने की चेतावनी दी. भारद्वाज ने अनिल शर्मा को खुली चेतावनी देते हुए मंडी को लेकर जिस राजनीति का पंडित परिवार गुरूर पाले हुए हैं. चुनाव में उसका भी अनिल एंड कंपनी को एहसास हो जाएगा.

अनिल शर्मा को सुरेश भरद्वाज की बड़ी चुनौती , ज्यादा गरूर है तो मंडी से दोबारा चुनाव लड़कर दिखाए ।


अनिल शर्मा को कैबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज की नसीहत, जिसने बनाया मंत्री उसी का अपमान और बेअदबी सुखराम परिवार के संस्कार । सुरेश भारद्वाज ने कहा अनिल शर्मा का गरूर हो जाएगा हवा, विधायक पद से इस्तीफा देकर मंडी से लड़ ले दोबारा चुनाव ।
सुरेश भारद्वाज की अपने सहयोगी रहे अनिल शर्मा को तल्ख़ चेतावनी अपनी नैतिकता का खयाल रखें अनिल, अपने मुख्यमंत्री का सम्मान करना सीखें अनिल।

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट के इर्दगिर्द सिमट कर रह गयी सियासत कड़वाहट भरी नज़र आरही है। वजह है जयराम सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा के बेटे और पिता का भजापा छोड़कर कांग्रेस में जाना और टिकेट पर भजापा के खिलाफ जाकर चुनाव मैदान में सरकार और सीएम की चुनौती देना ।

हालात ये पैदा हो गए है कि कुछ दिनों पहले पंडित सुखराम और अनिल शर्मा को पार्टी की ताकत बताने वाले भाजपाई अब पंडित परिवार को फूटी आंख नही भा रहें है । बदले हालातों में अब मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और आम भाजपा के लोग पंडित परिवार को राजनीति को गंदा करने वाला परिवार साबित करने में जुटे हुए है।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा के बयानों पर सख्त ऐतराज जताया और अनिल को नसीहत देते हुए शालीनता और नैतिकता की हदों में रहने की चेतावनी भी दी।

सुरेश भारद्वाज ने अनिल शर्मा को भाजपा और सीएम के खिलाफ दिये जा रहे बयानों का कड़ा नोटिस लेते हुए अनिल शर्मा को मंडी सीट से नया चुनाव लड़कर विधायक बनने की भी चुनौती दी। भारद्वाज ने अनिल शर्मा को खुल्ली चेतावनी देते हुए मंडी को लेकर जिस राजनीति का पंडित परिवार गरूर पाले हुए है, चुनाव में उसका भी अनिल एंड कंपनी को एहसास ही जाएगा ।  

 सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री हिमाचल।
Last Updated : Apr 14, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.