ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह के शिमला लौटने के बाद 18 नवंबर को होगी कैबिनेट मीटिंग, तैयारी में जुटी अफसरशाही - Sukhu cabinet meeting on 18 November

Himachal Cabinet Meeting: शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो जाएंगे. जिसके बाद सीएम सीधे शिमला पहुंचेंगे. उनके हिमाचल आने को लेकर सरकारी गतिविधियां तेज हो गई हैं. वहीं, 18 नवंबर को शिमला में सीएम सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी.

Himachal Cabinet Meeting
18 नवंबर को होगी कैबिनेट मीटिंग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:23 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला लौट रहे हैं. एम्स दिल्ली में उपचार के बाद मुख्यमंत्री को डिस्चार्ज किया जा रहा है. वे एम्स से दोपहर बाद डेढ़ बजे डिस्चार्ज होने के बाद सीधे सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान में आएगा. वहां से मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर आएंगे. मुख्यमंत्री के शिमला लौटने के कार्यक्रम के बाद से ही सरकारी गतिविधियां तेज हो गई हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विभिन्न विभागों से मीटिंग करने के बाद सारे मसलों को सीएम के समक्ष रखेंगे. फिर दिवाली के बाद 18 नवंबर को कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है.

इस दौरान दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों को चार फीसदी डीए जारी करने के पक्के आसार हैं. अगर कोई तकनीकी अड़चन आई तो दिवाली के बाद भी डीए दिया जा सकता है, लेकिन ये तय है कि चार फीसदी डीए मिलने जा रहा है. सरकार ने 15 साल की अवधि के लिए लोन भी ले लिया है. ये लोन 15 नवंबर को सरकारी खजाने में आ जाएगा. फिलहाल, सीएम के वापिस लौटने के बाद अब सरकारी सिस्टम पहले की तरह सक्रिय हो जाएगा.

Himachal Cabinet Meeting
18 नवंबर को होगी कैबिनेट मीटिंग

वैसे तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स दिल्ली में उपचाराधीन होने के दौरान भी मुख्य सचिव से फोन पर और अन्य माध्यमों से सारी अपडेट ले रहे थे. साथ ही जरूरी मसलों पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी बात कर रहे थे. सीएम के आदेश के बाद आगामी कैबिनेट मीटिंग की तैयारी भी शुरू हो गई है. शनिवार 18 नवंबर को दिन में 12 बजे कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वस्थ होने और एम्स से डिस्चार्ज होने की खबर से उनके समर्थकों में उत्साह है.

उल्लेखनीय है कि सीएम को 25 अक्टूबर बुधवार की रात को तबीयत खराब होने के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद सीएम के सारे टेस्ट किए गए और गेस्ट्रोएंट्रालॉजी विभाग के एचओडी डॉ. बृज शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एम्स जाने की सलाह दी थी. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह अब वापिस लौट रहे हैं और उनके आने के साथ ही 18 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग रखी गई है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला लौट रहे हैं. एम्स दिल्ली में उपचार के बाद मुख्यमंत्री को डिस्चार्ज किया जा रहा है. वे एम्स से दोपहर बाद डेढ़ बजे डिस्चार्ज होने के बाद सीधे सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान में आएगा. वहां से मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर आएंगे. मुख्यमंत्री के शिमला लौटने के कार्यक्रम के बाद से ही सरकारी गतिविधियां तेज हो गई हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विभिन्न विभागों से मीटिंग करने के बाद सारे मसलों को सीएम के समक्ष रखेंगे. फिर दिवाली के बाद 18 नवंबर को कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है.

इस दौरान दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों को चार फीसदी डीए जारी करने के पक्के आसार हैं. अगर कोई तकनीकी अड़चन आई तो दिवाली के बाद भी डीए दिया जा सकता है, लेकिन ये तय है कि चार फीसदी डीए मिलने जा रहा है. सरकार ने 15 साल की अवधि के लिए लोन भी ले लिया है. ये लोन 15 नवंबर को सरकारी खजाने में आ जाएगा. फिलहाल, सीएम के वापिस लौटने के बाद अब सरकारी सिस्टम पहले की तरह सक्रिय हो जाएगा.

Himachal Cabinet Meeting
18 नवंबर को होगी कैबिनेट मीटिंग

वैसे तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स दिल्ली में उपचाराधीन होने के दौरान भी मुख्य सचिव से फोन पर और अन्य माध्यमों से सारी अपडेट ले रहे थे. साथ ही जरूरी मसलों पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी बात कर रहे थे. सीएम के आदेश के बाद आगामी कैबिनेट मीटिंग की तैयारी भी शुरू हो गई है. शनिवार 18 नवंबर को दिन में 12 बजे कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वस्थ होने और एम्स से डिस्चार्ज होने की खबर से उनके समर्थकों में उत्साह है.

उल्लेखनीय है कि सीएम को 25 अक्टूबर बुधवार की रात को तबीयत खराब होने के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद सीएम के सारे टेस्ट किए गए और गेस्ट्रोएंट्रालॉजी विभाग के एचओडी डॉ. बृज शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एम्स जाने की सलाह दी थी. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह अब वापिस लौट रहे हैं और उनके आने के साथ ही 18 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग रखी गई है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.