शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला लौट रहे हैं. एम्स दिल्ली में उपचार के बाद मुख्यमंत्री को डिस्चार्ज किया जा रहा है. वे एम्स से दोपहर बाद डेढ़ बजे डिस्चार्ज होने के बाद सीधे सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान में आएगा. वहां से मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर आएंगे. मुख्यमंत्री के शिमला लौटने के कार्यक्रम के बाद से ही सरकारी गतिविधियां तेज हो गई हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विभिन्न विभागों से मीटिंग करने के बाद सारे मसलों को सीएम के समक्ष रखेंगे. फिर दिवाली के बाद 18 नवंबर को कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है.
इस दौरान दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों को चार फीसदी डीए जारी करने के पक्के आसार हैं. अगर कोई तकनीकी अड़चन आई तो दिवाली के बाद भी डीए दिया जा सकता है, लेकिन ये तय है कि चार फीसदी डीए मिलने जा रहा है. सरकार ने 15 साल की अवधि के लिए लोन भी ले लिया है. ये लोन 15 नवंबर को सरकारी खजाने में आ जाएगा. फिलहाल, सीएम के वापिस लौटने के बाद अब सरकारी सिस्टम पहले की तरह सक्रिय हो जाएगा.
वैसे तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स दिल्ली में उपचाराधीन होने के दौरान भी मुख्य सचिव से फोन पर और अन्य माध्यमों से सारी अपडेट ले रहे थे. साथ ही जरूरी मसलों पर कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी बात कर रहे थे. सीएम के आदेश के बाद आगामी कैबिनेट मीटिंग की तैयारी भी शुरू हो गई है. शनिवार 18 नवंबर को दिन में 12 बजे कैबिनेट की मीटिंग रखी गई है. उधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वस्थ होने और एम्स से डिस्चार्ज होने की खबर से उनके समर्थकों में उत्साह है.
उल्लेखनीय है कि सीएम को 25 अक्टूबर बुधवार की रात को तबीयत खराब होने के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद सीएम के सारे टेस्ट किए गए और गेस्ट्रोएंट्रालॉजी विभाग के एचओडी डॉ. बृज शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एम्स जाने की सलाह दी थी. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह अब वापिस लौट रहे हैं और उनके आने के साथ ही 18 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग रखी गई है.