ETV Bharat / state

MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव का बिगुल बजा, 2 मई को मतदान, 4 को आएंगे नतीजे - Shimla Municipal Corporation election dates

MC Shimla Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने शिमला नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 2 मई को होगा. जबकि इसके नतीजे 4 मई को आएंगे.

MC Shimla Election
MC Shimla Election
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 6:06 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला के चुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. जबकि मतगणना गुरुवार 4 मई को होगी.

नगर निगम शिमला के चुनाव का शेड्यूल जारी.
नगर निगम शिमला के चुनाव का शेड्यूल जारी.

नगर निगम शिमला का चुनाव कार्यक्रम: राज्य चुनाव आयोग की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. जिसके तहत प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 21 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे.

आयोग की ओर से 13 अप्रैल तक पोलिंग बूथ की सूची जारी कर दी जाएगी. इन पोलिंग बूथों पर 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 4 मई को नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. वहीं, चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी शिमला में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

शिमला नगर निगम में हैं 34 वार्ड: गौरतलब है कि शिमला नगर निगम के तहत कुल 34 वार्ड हैं और 1 अप्रैल को ही हिमाचल सरकार के शहरी विकास विभाग की ओर से शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी किया था. जिसके तहत 34 में से 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. जबकि 34 में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 34 में से 14 वार्ड अनारक्षित हैं.

11 महीने तक लटके रहे चुनाव: बता दें कि नगर निगम शिमला का चुनाव इससे पहले जून 2017 को हुआ था. बीते नगर निगम सदन का कार्यकाल बीते साल 17 जून को खत्म हो चुका है. इसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे. लेकिन वार्ड पुनर्सीमांकन के विवाद के चलते चुनाव करीब 11 महीने तक लटके रहे. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया है. ऐसे में करीब 11 महीने बाद नगर निगम शिमला को नया सदन मिलेगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में 1379 हुए कोरोना एक्टिव केस, लगातार दूसरे दिन नए मामले 300 के पार, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

ये भी पढ़ें: Shimla Municipal Corporation Election: चुनाव को लेकर रोस्टर जारी, 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

शिमला: नगर निगम शिमला के चुनाव का बिगुल बज चुका है. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. जबकि मतगणना गुरुवार 4 मई को होगी.

नगर निगम शिमला के चुनाव का शेड्यूल जारी.
नगर निगम शिमला के चुनाव का शेड्यूल जारी.

नगर निगम शिमला का चुनाव कार्यक्रम: राज्य चुनाव आयोग की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. जिसके तहत प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 21 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे.

आयोग की ओर से 13 अप्रैल तक पोलिंग बूथ की सूची जारी कर दी जाएगी. इन पोलिंग बूथों पर 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 4 मई को नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. वहीं, चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी शिमला में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

शिमला नगर निगम में हैं 34 वार्ड: गौरतलब है कि शिमला नगर निगम के तहत कुल 34 वार्ड हैं और 1 अप्रैल को ही हिमाचल सरकार के शहरी विकास विभाग की ओर से शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी किया था. जिसके तहत 34 में से 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 3 वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. जबकि 34 में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 34 में से 14 वार्ड अनारक्षित हैं.

11 महीने तक लटके रहे चुनाव: बता दें कि नगर निगम शिमला का चुनाव इससे पहले जून 2017 को हुआ था. बीते नगर निगम सदन का कार्यकाल बीते साल 17 जून को खत्म हो चुका है. इसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे. लेकिन वार्ड पुनर्सीमांकन के विवाद के चलते चुनाव करीब 11 महीने तक लटके रहे. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया है. ऐसे में करीब 11 महीने बाद नगर निगम शिमला को नया सदन मिलेगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में 1379 हुए कोरोना एक्टिव केस, लगातार दूसरे दिन नए मामले 300 के पार, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

ये भी पढ़ें: Shimla Municipal Corporation Election: चुनाव को लेकर रोस्टर जारी, 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

Last Updated : Apr 4, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.