शिमला: राजधानी शिमला में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लोग बंदूक की गोली चलाने से भी नहीं गुरेज कर रहे हैं. ताजा मामला शिमला के ननखड़ी का है. जहां एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में सरेआम एक युवक पर गोली चला दी. गनीमत ये रही कि गोली बगल से निकल गई, जिससे युवक की जान बच गई. बता दें कि युवक अपने बगीचे से प्रूनिंग करके लौट रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ननखड़ी में बीती रात एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में गोली चला दी. इसकी शिकायत ननखड़ी के बनौला गांव के मोहित कुमार ने पुलिस थाना में दी है. पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुमार (23 साल) ने बताया है कि वह सोमवार रात 10.30 बजे अपने सेब के बगीचे से प्रूनिंग करके घर लौट रहा था. इस दौरान उसी गांव के हरपाल ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. वहीं, पुलिस ने IPC की धारा 307 और धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, गोली चलाने से पहले दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई. इस दौरान तीन-चार लोग साथ थे. यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई और हरपाल ने गोली चला दी. मामला इनके आपस में लेन-देन का बताया जा रहा है. रात में गोली की इस घटना से गांव के लोग दहशत में आ गया. एसएचओ ननखड़ी सोहन लाल शर्मा ने बताया कि बीती रात गोली चलाने की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की धरपकड़ को टीम भेजी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 10 महीने में 73 मर्डर, रेप के 296 मामले, हत्या के 142 आरोपी गिरफ्तार