शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल सरकार द्वारा एतिहातन पर्यटकों को जहां शिंमला में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, सभी विभागों को ऐतिहात बरतने के कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसी को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने भी अपने सभी कैश काउंटर फिलहाल बंद कर दिए हैं.
अब शिमला वासियों को ऑनलाइन ही बिलों का भुगतान करनाहोगा. जल प्रबंधन निगम ने स्तिथि सामान्य होने तक कैश काउंटर बन्द रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा निगम द्वारा अपने कार्यालय में दवा का छिड़काव किया है और जरूरी काम होने पर ही लोगों को दफ्तर आने को कहा है.
जल प्रबधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी ऐतिहात बरती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. निगम ने फिलहाल अपने सभी कैश काउंटर को बन्द रखने का फैसला लिया है.
कैश काउंटर पर बिल जमा करवाने के लिए लोगों की लाइन लग रही है. इस बीमारी के फैलने की संभावना को देखते हुए एहतिहातन ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है.
बता दें कई देश कोरोना वायरस की चपेट में है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि हिमाचल में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने एहतियात के तौर पर मंदिरों और भीड़भाड़ के कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगा दी है. ऐसे में सभी सराकरी विभाग भी सतर्क हो गए हैं और एहतियात बरत रहे हैं.
पढ़ेंः किन्नौर के मुख्य द्वार पर डॉक्टरों की टीम तैनात, जांच के बाद ही मिल रही है प्रेवश की अनुमति