शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सुबह से ही अस्पताल की अधिकतर लिफ्ट खराब रही जिससे मरीजों और तीमारदारों को ओपीडी तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ी.
तीमारदारों ने कहा कि अस्पताल में मरीज गंभीर बीमारियों के चलते एडमिट हैं उन्हें टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को इधर-उधर ले जाना पड़ता है, लेकिन डी ब्लॉक में लिफ्ट रविवार से खराब है और अभी तक लिफ्ट ठीक नही हुई है. उन्होंने बताया कि इसके कारण मरीजों को पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है.
वहीं, अल्ट्रासाउंड के सामने बनी लिफ्ट भी मेंटेनेंस के लिए बंद पड़ी है. पर्ची काउंटर के सामने बनी लिफ्ट के भी खस्ताहाल हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि लिफ्ट मेंटेनेंस के लिए बंद रखी गई थी. उन्होंने कहा कि अब लिफ्ट ठीक हो गई हैं. इसके बाद मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी.