शिमला: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ चुकी है. शिमला के नारकंडा में करीब चार फीट से अधिक बर्फबारी होने के कारण एनएच 05 भी बंद हो गया था. जिसे लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रविवार देर शाम बहाल कर दिया.
बता दें कि बर्फबारी का दौर थमने के बाद रविवार को सड़कों पर कुछ एक वाहन ही चलते नजर आए. निजी बसें अपने निर्धारित रूटों पर दौड़ती दिखाई दीं, लेकिन एचआरटीसी विभाग की तरफ से अभी तक बस सेवा को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया है.
अड्डा प्रभारी रामपुर बुशहर भाग सिंह का कहना है कि एनएच 05 पर भारी बर्फबारी के कारण नारकंडा के पास से ओडी तक सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह 9 बजे के बाद से एचआरटीसी की बसें चलना शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना