रामपुर: हिमाचल पथ परिवहन मजदूर संघ ने वीरवार को रामपुर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान मजदूर संघ ने क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं बताई.
मजदूर संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों के सन्डे रेस्ट बिना सूचना के ही काट लिए जा रहे हैं. जिस कारण कर्मचारियों को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अधिकतर कर्मचारी दूसरे जिलों से संबंधित है. ऐसे में कई कर्मचारी रविवार को अपने घर नहीं जा पाते. बिना सूचना के कर्मचारियों की छुट्टियां काटने पर बाहरी जिलों के कर्मचारियों का छुट्टी पर घर जाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से निवेदन किया है कि वह बिना सूचना के किसी भी कर्मचारी के संडे रेस्ट ना काटें.
सरकारी बसों के आगे प्राइवेट टेंपो ट्रैवलर , टैक्सी चालक अवैध रूप से सवारियां ढो रहे हैं, जिस कारण एचआरटीसी को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह से हमें समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. इनके खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करे.
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि पुराना बस स्टैंड रामपुर में पुलिस निजी बसों को बस स्टॉप पर सवारियां भरने की अनुमति देती है, सरकारी बसों को पुलिस इसकी इजाजत नहीं देती. मजदूर संघ पुलिस के इस भेदभाव का विरोध करता है.