ETV Bharat / state

लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रभावितों की मांगें जल्द हों पूरी: राकेश सिंघा - Farmers Against Luhri Hydro Electric Project

संयुक्त किसान समिति द्वारा एसडीएम रामपुर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन लुहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ किया गया. पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्श के दौरान काफी तादाद में प्रभावित पंचायतों के लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे. (Farmers Against Luhri Hydro Electric Project) (Luhri Hydro Electric Project) (SJVNL Hydro Electric Project)

Protest Against Luhri Hydro Electric Project
Protest Against Luhri Hydro Electric Project
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 6:25 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में लूहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ मंगलवार को संयुक्त किसान समिति ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किया गया. इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार व प्रशासन रसुखदारों व बढ़े लोगों की पैरवी करते हैं. छोटे व मध्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ता है.

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा परियोजना से प्रभावित पंचायतों के लोग अपने हक की लड़ाई काफी समय से लड़ रहे हैं लेकिन आम जनता की आवाज को कोई सुन ही नहीं रहा. पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि प्रभावित लोगों की मांग है कि पंचायतों के छूटे इलाकों को परियोजना प्रभावितों में शामिल करने, प्रदूषण और दरारों का मुआवजा जल्द जारी करने के साथ ही रोजगार दिया जाए. जिन नौजवानों को परियोजना ने ITI की ट्रेनिंग भी करवाई है, उन्हें भी रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन्हें भी रोजगार मुहैया करवाया जाए.

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम की निर्माणाधीन लूहरी परियोजना में रामपुर उपमंडल की 3 पंचायतों के प्रभावितों की मांगें और मसले लंबे समय से अधूरे पड़े हैं. परियोजना निर्माण से ग्रामीणों और खासकर किसान-बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है. पंचायतों के परियोजना प्रभावित कुछ क्षेत्र जहां परियोजना की डंपिंग हो रही है, उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में नहीं लिया गया है. प्रदूषण और दरारों का मुआवजा भी जारी नहीं किया गया और क्षेत्र के युवाओं की ज्वलंत मांग रोजगार को लेकर परियोजना कोई बंदोबस्त नहीं कर पाई है. उन्होंने मांग की है कि उनकी मांगे जल्द पूरी हों. अन्यथा उनका संघर्ष जारी रहेगा. इसके अलावा मांग न पूरी होने पर निरमंड के निथर में 10 फरवरी और 14 फरवरी को कुमारसैन तहसील में भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SP बिलासपुर को बंबर ठाकुर की चेतावनी- सरकार बदल गई है, विधायक से दोस्ती निभाने से पहले नशा तस्करों पर हो कार्रवाई

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में लूहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ मंगलवार को संयुक्त किसान समिति ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किया गया. इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार व प्रशासन रसुखदारों व बढ़े लोगों की पैरवी करते हैं. छोटे व मध्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ता है.

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा परियोजना से प्रभावित पंचायतों के लोग अपने हक की लड़ाई काफी समय से लड़ रहे हैं लेकिन आम जनता की आवाज को कोई सुन ही नहीं रहा. पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि प्रभावित लोगों की मांग है कि पंचायतों के छूटे इलाकों को परियोजना प्रभावितों में शामिल करने, प्रदूषण और दरारों का मुआवजा जल्द जारी करने के साथ ही रोजगार दिया जाए. जिन नौजवानों को परियोजना ने ITI की ट्रेनिंग भी करवाई है, उन्हें भी रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन्हें भी रोजगार मुहैया करवाया जाए.

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम की निर्माणाधीन लूहरी परियोजना में रामपुर उपमंडल की 3 पंचायतों के प्रभावितों की मांगें और मसले लंबे समय से अधूरे पड़े हैं. परियोजना निर्माण से ग्रामीणों और खासकर किसान-बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है. पंचायतों के परियोजना प्रभावित कुछ क्षेत्र जहां परियोजना की डंपिंग हो रही है, उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में नहीं लिया गया है. प्रदूषण और दरारों का मुआवजा भी जारी नहीं किया गया और क्षेत्र के युवाओं की ज्वलंत मांग रोजगार को लेकर परियोजना कोई बंदोबस्त नहीं कर पाई है. उन्होंने मांग की है कि उनकी मांगे जल्द पूरी हों. अन्यथा उनका संघर्ष जारी रहेगा. इसके अलावा मांग न पूरी होने पर निरमंड के निथर में 10 फरवरी और 14 फरवरी को कुमारसैन तहसील में भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SP बिलासपुर को बंबर ठाकुर की चेतावनी- सरकार बदल गई है, विधायक से दोस्ती निभाने से पहले नशा तस्करों पर हो कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.