शिमला: प्रदेश भर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 10 मार्च को पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत शिमला में पांच साल तक के करीब 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन दी जाएगी.
डिजाइन फोटो
पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अभियान के लिए जिला शिमला में 675 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 21 ट्रांजिट व 15 मोबाइल बूथ भी स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए दो हजार 824 कर्मचारी व 145 पर्यवेक्षकों को तैनात किया जाएगा.
पोलियो कैंपने के दौरान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. नीरज मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो अभियान के लिए जिला में सभी लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है. 10 मार्च को जिला शिमला में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी.
बता दें कि ये प्रतिरक्षण कार्यक्रम पहले तीन फरवरी को होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से सरकार की ओर से इसे रद्द किया गया, जिसके बाद अब यह अभियान 10 मार्च को शुरू होगा. उन्होंने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 5689 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी, जिसके लिए शहरी क्षेत्र में 41 बूथ स्थापित किये जाएंगे. इन बूथों में पांच ट्रांजिट, तीन मोबाइल और 33 स्टैटिक बूथ होंगे. शिमला शहरी क्षेत्र में 172 कर्मचारी तथा 10 पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे.