शिमला: विधानसभा क्षेत्र रामपुर में लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सेना के जवान पहुंच चुके हैं. शनिवार को रामपुर बुशहर के बाजार में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन से बाजार होते हुए ओल्ड बस स्टैंड तक मार्च किया.
इस दौरान सेना के जवानों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इस दौरान जवानों ने बाजार में संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया, ताकि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. यह फ्लैग मार्च क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखना जवानों का लक्ष्य है.
बता दें कि पुलिस और सेना के जवान क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर कटिबद्ध हैं. चुनाव के समय यदि कोई व्यक्ति अनुचित प्रकार से कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाता है. इस दौरान जवानों ने बाजार में शांति व्यवस्था व भाईचारा कायम करने की सलाह दी.
पढ़ें- दिनभर PUBG खेलती रहती थी पत्नी, पति के रोकने पर थाने में दर्ज करवाई शिकायत