शिमला : प्रदेश सरकार द्वारा समान कार्य समान वेतन लागू नहीं किए जाने के विरोध में हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन हजारों सदस्य 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे.
यूनियन के महासचिव नोखराम ने बताया कि सरकार की आउट सोर्स कर्मचारी विरोधी नीति के कारण प्रदेश में आंदोलन तेज होगा. इसी कड़ी में 13 फरवरी को हजारों आउट सोर्स वर्कर विधानसभा का घेराव करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार आउट सोर्स वर्कर्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के समान कार्य समान वेतन के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार ने इसे लागू नहीं किया है. आउटसोर्स कर्मचारी से 10 से 12 घंटे काम लिया जाता है लेकिन ओवर टाइम का भुगतान नहीं किया जाता है. सरकार नीति बनाने के बजाय गुमराह कर रही है.