रोड सेफ्टी वीक के तहत रिज पर होगा कार्यक्रम
रोड सेफ्टी वीक के तहत आज रिज पर कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.
निकाय चुनाव जीते उम्मीदवारों को आज दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल में नगर निकाय चुनाव में विजेता हुए उम्मीदवारों को सोमवार को दिलाई जाएगी शपथ. इसको लेकर कई स्थानों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन किया जा रहा है.
प्रदेश सचिवालय में होगी हेलिपैड निर्माण के कार्यों की समीक्षा बैठक
शिमला में उड़ान-2 योजना के तहत चल रहे हेलिपैड निर्माण के कार्यों की समीक्षा बैठक प्रदेश सचिवालय होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे .
किन्नौर में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज प्रशासन करेगा बैठक
किन्नौर में पंचायती राज संस्था के द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियों को लेकर आज जिला प्रशासन बैठक करेगा. इस बैठक में द्वितीय चरण के चुनाव पर चर्चा की जाएगी.
अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को भूमि पूजन करेंगे. सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपये है.
रक्षा-राजमार्ग मंत्री आज करेंगे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन विज्ञान भवन में किया जाएगा.
नए कृषि कानूनों मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान प्रदर्शनों से संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत गतिरोध को समाप्त करने के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य के स्वयं को अलग कर लेने के मामले पर भी गौर कर सकती है.
चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
भारत और ऑट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम ऑट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी आउट करने के इरादे से उतरी है. खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके दे दिए हैं.