पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन 2 जनवरी 2021 (शनिवार) से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किया जाएगा. इस गतिविधि को कम से कम 3 सत्र स्थलों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है. कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो कठिन भू-भाग में स्थित हैं या जिनके पास संसाधनों की कमी है. महाराष्ट्र और केरल राज्यों का अपनी राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में इस अभ्यास सत्र को चलाने का कार्यक्रम है.
शिमला में तीन स्थानों पर होगा वैक्सीन का ड्राई रन
- पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शनिवार को किया जाएगा. ट्रायल के लिए शिमला में तीन स्थानों को चुना गया है. कोरोना ड्राई रन के लिए शिमला का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसुम्पटी और एक निजी अस्पताल में होगा. यह ट्रायल 2 जनवरी से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शुरू किया जाएगा.
मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
- हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज को दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर जिला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे.
PM मोदी करेंगे ओडिशा के संबलपुर IIM का शिलान्यास
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के परिसर की आधारशिला रखेंगे, इसका कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान और प्रता चंद्र सारंगी मौजूद रहेंगे.
किसान आंदोलन का 38वां दिन
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को आज 02 जनवरी को 38वां दिन है. चार जनवरी को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता होगी.
हिमाचल में अब सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म
- प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारियों को छह दिन दफ्तर आना होगा. कर्मचारियों के लिए शनिवार को वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को जयराम सरकार सरकार ने खत्म कर दिया है. अब सभी कर्मचारियों को वर्किंग डे पर काम करना होगा. शनिवार को कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम नहीं होगा.
अमेजन के मेगा सैलरी डेज सेल का दूसरा दिन आज
- ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर मेगा सैलरी डेज सेल की शुरुआत की है. इस सेल का आज दूसरा दिन है. ये सेल 3 जनवरी तक जारी रहेगा. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड्स के जरिए ईएमआई पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही ईएमआई ट्रांजैक्शन्स पर 1500 रुपये तक डिस्काउंट भी मिलेगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के लिए होगी रवाना
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए आज श्रीलंका रवाना होंगे. श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम 14 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का जांच के लिए 30 दिसंबर को नमूना लिया गया था.
बिग बैश लीग के 10वें सीजन में आज दो मुकाबले
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मशहूर घरेलू टी20 बिग बैश लीग के 10वें सीजन में आज दो मुकाबले होंगे पहला मुकाबला शाम पांच बजे हॉबर्ट हरीकेन्स और मेलबर्न स्टार्स, के बीच होगा. वहीं रात 8.15 बजे से दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होगा.