ETV Bharat / state

IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड का निर्माण कार्य शुरू, फिर दी चार पेड़ों की 'बलि' - IGMC शिमला में  स्पेशल वार्ड

IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड बनने का निर्माण कार्य जोरों पर है, 7 करोड़ रुपये की लागत से इस स्पेशल वार्ड का निर्माण होगा.

IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड का निर्माण कार्य जोरों पर
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:50 PM IST

शिमला: IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. स्पेशल वार्ड के निर्माण कार्य के चलते निर्माण स्थल पर चार पेड़ों को भी काटा गया है. नए स्पेशल वार्ड को बनाने में 7 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

वीडियो.
नए सपेशल वार्ड में 32 कमरे तैयार किये जायेंगे. ये वार्ड आधुनिक सुविधा से लैस होगा. मौजूद समय में IGMC में 35 स्पेशल प्राइवेट वार्ड हैं. इसमें 5 वार्ड वीआईपी के लिए बुक रहते है. जबकि आम लोगों के लिये 30 वार्ड हैं, लेकिन अस्प्ताल में आधिक मरीजों के आने के कारण लोगों को स्पेशल वार्ड नहीं मिल पाते और उन्हें परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. अब नए स्पेशल वार्ड बनने से लोगों को आसानी से वार्ड मिल जांएगे.अस्प्ताल में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा ओपीड़ी होती हैं. अस्प्ताल में एक हजार बेड मरीजों को दाखिल करने के लिए हैं.

इस संम्बध में IGMC के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि वार्ड बनाने के लिए जमीन को समतल किया जा रहा है. जल्द ही वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

शिमला: IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. स्पेशल वार्ड के निर्माण कार्य के चलते निर्माण स्थल पर चार पेड़ों को भी काटा गया है. नए स्पेशल वार्ड को बनाने में 7 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

वीडियो.
नए सपेशल वार्ड में 32 कमरे तैयार किये जायेंगे. ये वार्ड आधुनिक सुविधा से लैस होगा. मौजूद समय में IGMC में 35 स्पेशल प्राइवेट वार्ड हैं. इसमें 5 वार्ड वीआईपी के लिए बुक रहते है. जबकि आम लोगों के लिये 30 वार्ड हैं, लेकिन अस्प्ताल में आधिक मरीजों के आने के कारण लोगों को स्पेशल वार्ड नहीं मिल पाते और उन्हें परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. अब नए स्पेशल वार्ड बनने से लोगों को आसानी से वार्ड मिल जांएगे.अस्प्ताल में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा ओपीड़ी होती हैं. अस्प्ताल में एक हजार बेड मरीजों को दाखिल करने के लिए हैं.

इस संम्बध में IGMC के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि वार्ड बनाने के लिए जमीन को समतल किया जा रहा है. जल्द ही वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Intro:

आइजीएमसी में नए स्पेशल वार्ड बनने के लिए कटने लगे पेड़
शिमला।
आइजीएमसी में नई स्पेशल वार्ड के लिए कार्य शुरू हो गया है । स्पेशल वार्ड बनाने की जगह पर पेड़ काटना शूरु हो गया है। नए ब्लॉक बनाने के लिए प्रशासन 7करोड़ रुपये खर्च करेगा।
नए सपेशल वार्ड में 32कमरे तैयार किये जायेंगे। आइजीएमसी में बनने वाले नए स्पेशल वार्ड में सभी आधुनिक सुबिधा उपलब्ध होगी।



Body:35वार्ड है आइजीएमसी में
मौजूद समय मे आइजीएमसी में 35स्पेशल प्राइवेट वार्ड है।इसमें 5 वार्ड बीआईपी के लिए बुक रहते है। जबकि आम लोगो के लिये 30 वार्ड है। लेकिन अस्प्ताल में आधीक मरीज आने के कारण लोगो को स्पेशल वार्ड नही मिल पाते और उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
अस्प्ताल में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा ओपीड़ी होती है। अस्प्ताल में 1000 बेड मरीजो को दाखिल करने के लिए है। कई लोगो को स्पेशल वार्ड नहि मिल पाते है। लिहाजा मरीजो को स्पेशल वार्ड नही मिल पाते लेकिंन अब नए स्पेशल वार्ड बनने से लोगो को आसानी से वार्ड मिल जाया करेंगे।


Conclusion:इस सम्बनध में आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि जमीन में।पेड़ काट दिए है और अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.