शिमला: IGMC शिमला में नए स्पेशल वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. स्पेशल वार्ड के निर्माण कार्य के चलते निर्माण स्थल पर चार पेड़ों को भी काटा गया है. नए स्पेशल वार्ड को बनाने में 7 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.
नए सपेशल वार्ड में 32 कमरे तैयार किये जायेंगे. ये वार्ड आधुनिक सुविधा से लैस होगा. मौजूद समय में IGMC में 35 स्पेशल प्राइवेट वार्ड हैं. इसमें 5 वार्ड वीआईपी के लिए बुक रहते है. जबकि आम लोगों के लिये 30 वार्ड हैं, लेकिन अस्प्ताल में आधिक मरीजों के आने के कारण लोगों को स्पेशल वार्ड नहीं मिल पाते और उन्हें परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. अब नए स्पेशल वार्ड बनने से लोगों को आसानी से वार्ड मिल जांएगे.अस्प्ताल में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा ओपीड़ी होती हैं. अस्प्ताल में एक हजार बेड मरीजों को दाखिल करने के लिए हैं.
इस संम्बध में IGMC के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि वार्ड बनाने के लिए जमीन को समतल किया जा रहा है. जल्द ही वार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.