शिमला : हिमाचल में कोरोना वायरस का असर दिखना फिर शुरू हो गया है. बुधवार को तीन नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आज एक और नया मामला सामने आया है. मंडी के कोरोना पॉजिटिव मृतक युवक की मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके साथ ही प्रदेश में कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 3 दिन पहले कोरोना फ्री स्टेट की ओर बढ़ रहे हिमाचल में अब कुल एक्टिव मामले फिर से बढ़कर 5 हो गए हैं. बुधवार को सामने आए तीन मामलों में दो लोग जिला चंबा के सलूणी के लाहर के रहने वाले हैं. तीसरा संक्रमित युवक जिला कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत का रहने वाला है.
गौर हो कि मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं युवक की मां जो उसके साथ अस्पताल आई थी उनका भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
राज्य में अब तक 16,936 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 10,024 लोग अभी भी निगरानी में है और 6,912 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.राज्य में अब तक 8,488 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. इसके अलावा 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं, चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.