शिमला: हिमाचल में बारिश आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल में हुई भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से सड़कें, जल-परियोजनाओं के साथ-साथ बिजली की सप्लाई भी कई जगह प्रभावित हुई हैं. बीते रोज प्रदेश में भारी बारिश से 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि चंबा जिले में 290 भेड़-बकरियों की भी मौत हुई. बारिश के कहर से प्रदेश में 7 मकान और तीन गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे प्रदेश की 40 सड़कें बंद हो गई हैं.
हिमाचल में बारिश का कहर: हिमाचल में बारिश जानलेवा बनकर बरसी है, बीते रोज प्रदेश के मंडी जिले और चंबा जिले में दो लोगों की जान चली गई है. इनके अलावा 7 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें एक मंडी जिले में और 4 सोलन जिले में घायल हुए हैं. शिमला जिले के चौपाल में एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए हैं. चंबा जिले के भरमौर में कुगती जोत के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से 290 बकरियों की मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय करीब 2300 भेड़-बकरियां जोत को क्रॉस कर रही थीं कि अचानक हिमस्खलन आ गया. जिसमें दबकर 290 भेड़ बकरियों की मौत हो गई. जबकि 50 अन्य घायल हुई हैं. ये भेड़-बकरियां 9 पशुपालकों की बताई जा रही हैं. इसी तरह हमीरपुर में भी एक पशु की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: अभी तो बारिश शुरू हुई है ! मानसून की एंट्री के साथ तबाही की तस्वीरें देखें
भारी बारिश से बेघर हुए कई परिवार: भारी बारिश से प्रदेश में 4 मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. इसमें मंडी जिले में तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. बारिश के चलते शिमला के कृष्णा नगर में एक मकान ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान क्षतिग्रस्त होने से एक परिवार बेघर हो गया है, लेकिन वहीं, क्षतिग्रस्त मकान का मलबा दूसरे मकान पर गिरा और दूसरा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. मलबा साथ लगते निर्माणाधीन नाले में जा गिरा जो टूटीकंडी बाईपास पर खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गया जिससे तीन से चार गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
बारिश से प्रदेश में 40 सड़कें बाधित: प्रदेश में हुई लगातार बारिश से यातायात भी बाधित हुआ है. राज्य में 40 सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा 28 सड़कें मंडी जिले में बाधित हुई हैं. कुल्लू जिला में 3, बिलासपुर, सिमौर और सोलन में दो-दो सड़कें बाधित हुई हैं. हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला जिले में एक-एक सड़क भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गई हैं.
कई इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित: भारी बारिश के चलते प्रदेश में कई जगह बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई जगह बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं. राज्य में 93 बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, जिनमें 68 ट्रांसफार्मर अकेले चंबा जिले में हैं, जबकि 25 ट्रांसफार्मर मंडी जिले में हैं. इनके अलावा कई जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं, जबकि कई जगह बारिश के कारण बिजली की लाइनों पर पेड़ गिर गए हैं. वहीं, भारी बारिश के चलते कई जगह पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है. पेयजल परियोजनाओं में सिल्ट आने से पानी की सप्लाई कई जगह नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: Landslide On Kalka Shimla Railway Track: कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, सभी ट्रेनें हो गई रद्द
ये भी पढ़ें: सरकार ने बरसात को देखते हुए नदी नालों के आसपास अवैध खनन करने पर सख्ती करने के दिए निर्दे