शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीपीएस और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती पर राजद्रोह के मामले पर उनकी धर्मपत्नी और युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मोनिका भारती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मोनिका भारती ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. साथ ही सरकार पर लोगों की आवाज दबाने के आरोप लगाए हैं.
मोनिका भारती ने कहा कि देश की सरहदों पर यदि जवान शहीद होते हैं, तो उस पर सवाल पूछना कोई गुनाह नहीं है. सरकार को यह सवाल आखिर क्यों चुभते हैं. नीरज भारती ने जो भी बयान दिया है, वह कोई गलत नहीं है. वह अपने बयान पर कायम हैं और इसमें कोई देशद्रोह वाली बात नहीं है.
नीरज भारती ने केवल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं ना कि दूसरे देशों को कोई जानकारी दी है. देशद्रोह का मामला तब बनता है. जब देश की कोई जानकारी दूसरे देशों के साथ दी जाती है. मोनिका भारती ने कहा जब से बीजेपी सरकार बनी है, तब से सीमाओं पर हड़बड़ी का माहौल बना हुआ है. यह मोदी सरकार की नीतियां है.
देश के 20 जवान भारत चीन सीमा पर शहीद हो गए, एक तरफ सरकार कह रही है कि भारत चीन सीमा पर सब कुछ ठीक है, तो जवान कैसे शहीद हो रहे हैं. जवानों की शहादत को ऐसे ही नहीं जाने दिया जाएगा सरकार की नीतियों को लेकर सवाल पूछे भी जाएंगे उन्होंने कहा कि वे नीरज भारती के साथ है और आम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे.
बता दें नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की थी और उनके खिलाफ शिमला में मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को उन्हें सीआईडी द्वारा गिरफ्तार भी किया गया और शुक्रवार कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड पर भेजा गया है.
पढ़ें: पूर्व सीएम शांता कुमार ने छोड़ी एस्कार्ट सुविधा, बोले: चुभता है लाखों का खर्च