शिमला: प्रदेश के स्कूल्स में छुट्टियों के बदलाव को लेकर शिक्षा निदेशालय में शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक सहित उपनिदेशकों और प्रदेश के शिक्षक संघों ने भाग लिया. बैठक में शामिल करीब 14 शिक्षक सगठनों ने शिक्षा निदेशक के समक्ष अपने सुझाव रखे.
शिक्षकों और उप निदेशकों के सुझावों पर चर्चा करने के बाद शिक्षा विभाग स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर नया शेड्यूल तैयार करेगा. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों में बदलाव को लेकर प्रदेश के शिक्षक संगठनों से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद इन सुझावों को लेकर बैठक शिक्षा विभाग ने की है.
स्कूल्स में छुट्टियों के शेड्यूल में ये बदलाव मौसम के बदलते तेवर को लेकर किया जाना है. बैठक में शिक्षकों ने अपने सुझाव में स्कूल्स के समय और अवकाश के लिए भी सुझाव दिये. सुझावों में ग्रीष्मकालीन स्कूल्स का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे, जबकि शीतकालीन स्कूल्स में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक का समय करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही अवकाश को लेकर भी ग्रीष्मकालीन स्कूल्स के लिए विंटर ब्रेक 1 से 6 जनवरी, लाहौल स्पीति को छोड़ कर स्पिरंग ब्रेक 1 अप्रैल से 5 अप्रैल, समर वेकेशन कुल्लू जिला को छोड़कर 16 जुलाई से 25 अगस्त, लाहौल स्पीति के लिए स्प्रिंग ब्रेक 1 से 10 अप्रैल, लाहौल स्पीति के लिए समर विकेशन 16 जुलाई से 19 अगस्त, कुल्लू जिला के लिए समर वेकेशन 16 जुलाई से 18 अगस्त और दशहरा ब्रेक कुल्लू और लाहौल स्पीति के लिए एक सप्ताह का अवकाश का सुझाव शामिल किया गया है.