ETV Bharat / state

कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के आसार कम - हिमाचल कोरोना अपडेट

हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. हिमाचल में फिलहाल 5वीं से बाहरवीं तक की कक्षाएं स्कूलों में चल रही हैं, लेकिन पहली से चौथी तक की कक्षाएं सरकार और शिक्षा विभाग के लिए शुरू करना चुनौती साबित हो रहा है.

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश
शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:32 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. शैक्षणिक संस्थानों में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत स्कूलों में होनी है, तो पहली से चौथी कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाने को लेकर फैसला करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

सरकार लेगी अंतिम फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर विभाग भी यही चाह रहा है कि पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के लिए अभी स्कूलों को ना खोले जाएं, लेकिन इस पर अंतिम मुहर सरकार की ओर से ही लगाई जाएगी. ऐसे में अब विभाग ने तैयारी कर ली है कि सरकार को इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा जाएगा.

ऑनलाइन जारी रखी जाए पढ़ाई

प्रस्ताव में यह मांग की जाएगी की पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिलहाल बंद रखा जाए और जिस तरह से छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं अभी चल रही है. उसी माध्यम से छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा जाए. आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में फैसला होना तय है. ऐसे में शिक्षा विभाग पहले ही सरकार को अपना यह प्रस्ताव भेजेगा, जिससे कि छात्रों के हित में सरकार फैसला ले सके.

यह है आगे का एक्शन प्लान

वहीं, बता दें कि अभी भी पहली से चौथी कक्षा के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही लगाई जा रही हैं. यहां तक कि छात्रों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही करवाई जा रही हैं. स्कूलों में मात्र 5 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र ही अपनी नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आ रहे हैं. छात्रों की परीक्षाएं भी स्कूलों में करवाई जा रही है. अब 31 मार्च को बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. एक अप्रैल से नया सत्र आरंभ कर दिया जाएगा.

पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. शैक्षणिक संस्थानों में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत स्कूलों में होनी है, तो पहली से चौथी कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाने को लेकर फैसला करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

सरकार लेगी अंतिम फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर विभाग भी यही चाह रहा है कि पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के लिए अभी स्कूलों को ना खोले जाएं, लेकिन इस पर अंतिम मुहर सरकार की ओर से ही लगाई जाएगी. ऐसे में अब विभाग ने तैयारी कर ली है कि सरकार को इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा जाएगा.

ऑनलाइन जारी रखी जाए पढ़ाई

प्रस्ताव में यह मांग की जाएगी की पहली से चौथी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिलहाल बंद रखा जाए और जिस तरह से छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं अभी चल रही है. उसी माध्यम से छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा जाए. आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में फैसला होना तय है. ऐसे में शिक्षा विभाग पहले ही सरकार को अपना यह प्रस्ताव भेजेगा, जिससे कि छात्रों के हित में सरकार फैसला ले सके.

यह है आगे का एक्शन प्लान

वहीं, बता दें कि अभी भी पहली से चौथी कक्षा के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही लगाई जा रही हैं. यहां तक कि छात्रों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही करवाई जा रही हैं. स्कूलों में मात्र 5 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र ही अपनी नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आ रहे हैं. छात्रों की परीक्षाएं भी स्कूलों में करवाई जा रही है. अब 31 मार्च को बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. एक अप्रैल से नया सत्र आरंभ कर दिया जाएगा.

पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह

पढ़ें: शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम, तीन करोड़ की होगी आमदनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.