शिमलाः कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के समय अधिकारियों के तबादलों के पीछे जयराम सरकार पर अपनी नाकामियों को छुपाने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले कर उन्हें प्रताड़ित करने में लगी है.
आईजीएमसी के प्रिंसीपल डॉ. मुकुंद , कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा जिलों के चार एसडीएम का राजनीति से प्रेरित हो कर सरकार ने तबादला किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो भी अधिकारी क्वारंटाइन का कड़ाई से पालन करवा रहा हैं, सरकार उन्हें तबादले का इनाम दे रही है.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा क्वारंटाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बीजेपी नेता इस संकट के समय में अपने आप को कानून से ऊपर समझ रहे हैं. राठौर ने घुमारवीं में पुलिस कर्मी के तबादले पर हैरानी जताते हुए कहा कि पुलिस कर्मी द्वारा नेता के बेटे को मास्क पहनने के लिए कहा गया, तो कर्मी का तबादला कर दिया जोकि बहुत दुखदाई है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार बसों के किराया बढ़ाने जा रही है, जो कि पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है. कांग्रेस कभी भी सरकार को कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने नहीं देगी. सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के बजाए वैट बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी है. कांग्रेस सरकार के इस तरह के जन विरोधी फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार है.
पढ़ेंः कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस से एक की मौत, 2 नए मामले आए सामने