शिमलाः करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल कर दी है. अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से केवल प्रदेश में ही बसों का संचालन किया जा रहा था. 1 जुलाई से बस संचालन होने के बाद आम लोग कम किराए में राज्य के बाहर आवाजाही कर सकेंगे. इससे पहले लोगों को राज्य से बाहर आवाजाही के लिए निजी गाड़ी या टैक्सी का इस्तेमाल करना पड़ रहा था. टैक्सी में सफर के लिए आम लोगों को अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ रही थी.
317 रूट पर बस संचालन शुरू
प्रदेश भर में करीब 317 इंटरस्टेट बस रूट पर संचालन शुरू किया गया है. आने वाले समय में हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से रूट की संख्या में इजाफा किया जाएगा. समय-समय पर स्थिति का आकलन कर विभिन्न रूट पर बस संचालन शुरू होगा. शिमला से पहले दिन करीब 40 रूट पर इंटरस्टेट बस सेवा शुरू की गई है. इसमे चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून समेत अन्य रूट शामिल हैं.
50 फीसदी यात्रियों की अनुमति
शिमला बस अड्डा इंचार्ज रामानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद निगम द्वारा इंटरस्टेट रूट पर बस संचालन शुरू कर दिया गया है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. सभी बसों को सेनिटाइज किया गया है. बस में केवल 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे. इसके अलावा बस के ड्राइवर-कंडक्टर को ग्लव्स, मास्क और फेस शील्ड भी उपलब्ध करवाई गई है. आम यात्रियों को भी बिना मास्क बस में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बाहरी राज्यों की बसें आ रही हिमाचल
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने के साथ ही अन्य राज्यों से भी बसें हिमाचल आना शुरू हो गई हैं. इसमें हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाली बस सेवा शामिल है. इन बस सेवाओं के शुरू होने से आम लोगों को बड़ा फायदा मिला है.
पर्यटकों की आमद बढ़ने के भी आसार
हिमाचल प्रदेश में इंटरस्टेट बस सेवा शुरू होने से पर्यटकों की आमद में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. बस सेवा शुरू होने से मिडिल क्लास पर्यटक भी हिमाचल का रुख करेगा. इससे पर्यटन कारोबारियों के व्यापार में भी इजाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़की पिकअप, चालक की मौके पर मौत