शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्वयत्तता बहाली की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की जा रही है. अपनी इसी मांग को लेकर सोमवार को एचपीयू के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उनके सामने अपनी इस मांग को रखा. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया है कि एचपीयू जो कि एक संस्था है उसे वित्तीय स्वयत्तता भी प्रदान होनी चाहिए.
इस स्वयत्तता को बहाल करने के लिए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से 28(1) को हटाने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि अगर इसे हटा दिया जाता है तो एचपीयू के कुलपति को एचपीयू में विकास कार्य करने की स्वतंत्रता मिलेगी जिससे विश्वविद्यालय का विकास हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: बागवानी गतिविधियों को मिलेगी नई गति, विदेश से लाए गए हैं ये खास पौधे
कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय में एचपीयू की वितीय स्वयत्ता को छीनने का लिए 28(1) को लागू किया गया. इसके बाद से वित्त से जुड़े किसी भी मामलों का फैसला लेने की स्वतंत्रता ही एचपीयू कुलपति से छीन गई. इतना ही नहीं 28(1) के लागू होने से पहले भी 35(ए) लगाकर एचपीयू के कुलपति की वितीय शक्तियों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई थी जिसे भाजपा सरकार ने ही समाप्त किया था.
ये भी पढ़ें: मंडी में गर्भवती महिला ने लगाया फंदा, प्रताड़ना के आरोप में पति व सास गिरफ्तार
कर्मचारियों को आशा है कि मुख्यमंत्री उनकी मांग को पूरा करेंगे और 28(1) को हटा कर एचपीयू को वितीय स्वयत्ता प्रदान की जाएगी जिससे कि एचपीयू का विकास हो सके.