शिमला: कोरोना महामारी विश्व समेत भारत को धीरे-धीरे अपनी गिरफ्त में ले रही है. हर रोज तेज गति से बढ़ रहे मामले प्रशासन और लोगों को डरा रहे हैं. हिमाचल में तीन नए मामले पॉजिटिव आने के बाद अब तक कुल सात लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से चार एक्टिव केस हैं. वहीं, दो की मौत और एक युवक पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है.
देवभूमि में पैर पसारती महामारी को लेकर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक का आयोजन किया. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सरकार ने जहां कर्फ्यू के नियमों का पालन करने पर प्रदेशवासियों को सजग बताया है. वहीं, इमरजेंसी जैसे हालातों में आर्थिक रूप से आम जनता से सहयोग की अपील की है.
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा स्वेच्छा से कम से कम 100 रुपये रीलीफ फंड में दान करें, जिससे प्रदेश संकट की इस घड़ी में आर्थिक रूप से मजबूत रहे.
बता दें कि पहले से ही कर्ज पर चल रही जयराम सरकार के सामने अब कोरोना महामारी से लड़ने की चुनौती है. ऐसे में प्रदेश के आर्थिक हालात भविष्य में समस्या को और बढ़ा सकते हैं. हाल ही में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए प्रदेश सरकार RBI से 1220 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है.