ETV Bharat / state

ब्रज महोत्सव डीग -2020 : चढ़ने लगा होली का खुमार.. बाजार होने लगे गुलजार - राजस्थान पर्यटन विभाग

देशभर में होली की धूम शुरू हो चुकी है, तो वहीं डीग के जल महल में इन दिनों हाइड्रोलिक सिस्टम से चलने वाले रंगीन फव्वारे अपनी अलग ही छटा बिखेरते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ कलाकर भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

holi-festival-in-the-jalmahal-of-deeg-in-braj-mahotsav-2020
होली
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 10:30 AM IST

डीग (भरतपुर): हरे-भरे उद्यानों में लठमार होली के ही नजारे हैं, बिखराते रंगीन छटा फव्वारे है. अलगोजों पर लोकगीत का श्रृंगार है. बाजे संग भपंग, और मुरली की तान है. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों डीग के जल महल में दिखाई दे रहा है. विश्व विख्यात और स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने डीग के जल महल में हाइड्रोलिक सिस्टम से चलने वाले रंगीन फव्वारे विश्व विख्यात हैं.

राजस्थान के पर्यटन विभाग की ओर से ब्रज महोत्सव-2020 को लेकर जल महल में रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हरे-भरे उद्यानों में राजस्थान लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कलाकारों की ओर से अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति दी गई.

वीडियो

इस दौरान कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य, भपंग वादक, ढोला गायन, शहनाई वादन, सहरिया नृत्य, खारी नृत्य, तेरहताल नृत्य, चकरी नृत्य जैसे रंगारग कार्यक्रमों ने जल महल में समां बांध दिया. जैसे ही दोपहर बाद फव्वारे चलने शुरू हुए, चारों ओर जल महल के मनोरम उद्यानों में हजारों फव्वारों की कृत्रिम वर्षा से वातावरण में एक अवर्णीय मादकता, अनुपम सौंदर्य और अविस्मरणीय इन्द्रधनुषी छटा उत्पन्न हो गई.

पढ़ें- भरतपुरः कामां में ब्रज महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्त हुए सराबोर

इसी के साथ रसिकों को गाता देख देशी-विदेशी पर्यटक झूम उठते हैं और इनमें अनुपम छटा को अपने-अपने कैमरे में कैद करने की होड़ सी मची रहती है.

पूरे ब्रज महोत्सव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, डी.जे शोभा मेहता, उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन चौधरी, उपनिदेशक पर्यटन भरतपुर, अनिल राठौर मौजूद रहे. वहीं पुरातत्व विभाग के चरण सिंह सहित अन्य कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डीग (भरतपुर): हरे-भरे उद्यानों में लठमार होली के ही नजारे हैं, बिखराते रंगीन छटा फव्वारे है. अलगोजों पर लोकगीत का श्रृंगार है. बाजे संग भपंग, और मुरली की तान है. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों डीग के जल महल में दिखाई दे रहा है. विश्व विख्यात और स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने डीग के जल महल में हाइड्रोलिक सिस्टम से चलने वाले रंगीन फव्वारे विश्व विख्यात हैं.

राजस्थान के पर्यटन विभाग की ओर से ब्रज महोत्सव-2020 को लेकर जल महल में रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हरे-भरे उद्यानों में राजस्थान लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कलाकारों की ओर से अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति दी गई.

वीडियो

इस दौरान कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य, भपंग वादक, ढोला गायन, शहनाई वादन, सहरिया नृत्य, खारी नृत्य, तेरहताल नृत्य, चकरी नृत्य जैसे रंगारग कार्यक्रमों ने जल महल में समां बांध दिया. जैसे ही दोपहर बाद फव्वारे चलने शुरू हुए, चारों ओर जल महल के मनोरम उद्यानों में हजारों फव्वारों की कृत्रिम वर्षा से वातावरण में एक अवर्णीय मादकता, अनुपम सौंदर्य और अविस्मरणीय इन्द्रधनुषी छटा उत्पन्न हो गई.

पढ़ें- भरतपुरः कामां में ब्रज महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्त हुए सराबोर

इसी के साथ रसिकों को गाता देख देशी-विदेशी पर्यटक झूम उठते हैं और इनमें अनुपम छटा को अपने-अपने कैमरे में कैद करने की होड़ सी मची रहती है.

पूरे ब्रज महोत्सव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, डी.जे शोभा मेहता, उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन चौधरी, उपनिदेशक पर्यटन भरतपुर, अनिल राठौर मौजूद रहे. वहीं पुरातत्व विभाग के चरण सिंह सहित अन्य कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.