शिमला: कांग्रेस महासचिव और होली लॉज के करीबी यशवंत छाजटा को सरकार ने हिमुडा का उपाध्यक्ष बनाया है. वीरवार को यशवंत छाजटा हिमुडा कार्यालय पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान छाजटा ने कार्यालय में हिमुडा उपाध्यक्ष का पदभार संभाला. वहीं, इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा. काफी तादात में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे.
उपाध्यक्ष बनाए जाने पर यशवंत छाजटा ने कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. उन्होंने इस जिम्मवारी को बखूबी निभाने ओर शिमला शहर की भीड़ को कम करने के लिए शहर के बाहर माउंटेन सिटी बनाने की बात कही. उन्होंने कहा पूर्व की वीरभद्र सरकार में भी वे हिमुडा के उपाध्यक्ष थे और अब दोबारा से हिमुडा के उपाध्यक्ष बनने का उन्हें मौका मिला है. हिमुडा के उत्थान के लिए दिन-रात कार्य करेंगे.
पूर्व सरकार के समय में भी शिमला शहर के साथ ही जाठिया देवी में ढाई सौ बीघा जमीन ली थी. जहा शहर बसाना था, लेकिन पूर्व सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर कोई काम नहीं किया. वहीं, अब मुख्यमंत्री ने माउंटेन सिटी बनाने का एक 13 सौ करोड़ का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेजा है. इसको जैसे ही मंजूरी मिलती है तो शहर के साथ ही जुब्बलहट्टी के समीप ही सिटी बनाई जाएगी और शिमला शहर की भीड़ को कम करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हिमुडा ने जमीनें ली थी और वहां पर कॉलोनी बनाने के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा खासकर हिमुडा के कर्मचारियों और निवेशों के हितों को ध्यान में रख कर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार में मंगल के दिन होली लॉज के हिस्से आई सुख भरी खबर, यशवंत छाजटा को हिमुडा की कमान