शिमला: प्रदेशवासियों को अभी मानसून की बारिश से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश में कुछ दिनों से चटकदार धूप खिलने के बाद फिर से मौसम करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 14 से 16 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसके चलते तापमान में भी इसका असर देखा जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में छह दिनों तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. सोमवार दोपहर बाद राजधानी शिमला में हल्की बारिश दर्ज की गई. बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनयना देवी 60, बिजाही 22, गगल 20, ऊना 15, बिलासपुर 13 और रोहड़ू में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि अभी 11 से 13 सितंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा कुछ जिलों में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जिलों में ज्यादा बारिश भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 14 से 16 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा. जिससे तापमान में भी इसका असर पड़ सकता है. दिन के तापमान में बारिश के क्रम के कारण कुछ गिरावट आ सकती है.
बता दें कि मानसून सीजन में अब तक 421 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इनमें से 153 की सड़कों हादसों में मौत हो गई, जबकि 418 घायल हुए हैं. राज्य में 2552 घर ढह गए हैं. 10,920 को आंशिक नुकसान पहुंचा है. मानसून सीजन के दौरान अब तक 8677.79 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अब तक राज्य में भूस्खलन की 164 और अचानक बाढ़ की 72 घटनाएं सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें- Scrub Typhus In Himachal: IGMC शिमला में स्क्रब टाइफस से 9वीं मौत, 14 नए मामले आए सामने