ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9AM - syed mushtaq ali trophy

हिमाचल में ग्रीष्मकालीन स्कूल 1 फरवरी से छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं. बुधवार से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में शिक्षकों का आना अनिवार्य किया गया है. इसे लेकर आदेश भी शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही जारी कर दिए गए थे. शिक्षक स्कूलों में आकर स्कूलों को खोलने की पूरी व्यवस्था जांचेंगे और सभी तरह की तैयारियां भी पूरी करेंगे. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की खबरें.

himachal top news
himachal top news
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:01 AM IST

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से पहुंचगे शिक्षक, बच्चों के लिए करनी होंगी सभी तैयारियां पूरी

ग्रीष्मकालीन स्कूल 1 फरवरी से छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं. इन स्कूलों में 1 फरवरी से पांचवी और आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू होनी है, ऐसे में छात्रों के स्कूल आने से पहले ही स्कूलों में पूरी तैयारियां की जाएंगी जिसे लेकर बुधवार से ही शिक्षक स्कूलों में आएंगे. स्कूलों को छात्रों की कक्षाओं के लिए शुरू करने के लिए सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था भी करनी होगी. छात्रों के स्कूल आने से पहले ही स्कूल कैंपस के साथ ही क्लासरूम भी पूरी तरह से सैनिटाइज होंगे जिससे कि किसी तरह की परेशानी छात्रों को ना हो.

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी: शाहरुख खान ने हिमाचल के हाथ से छीना मैच, सेमिफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल को तमिलनाडू के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. 135 रनों के लक्ष्य को तमिलनाडु की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की. जीत के साथ तमिलनाडु ने सेमिफाइनल में प्रवेश किया.

हिमाचल में ठंड का सितम जारी, शिमला सहित अन्य जिलों में गिरा तापमान

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 3°c और न्यूनतम तापमान -14°c रहेगा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांशग परियोजना का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शग स्थित एचपीपीसीएल द्वारा संचालित कांशग 65 मेगावाट जल विद्युत परियोजना का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक ये परियोजना साल 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे प्रदेश को लगभग 545 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

नड्डा के इंदिरा गांधी का नाम न लेने पर कांग्रेस की बीजेपी को खरी-खरी, लगाए ये आरोप

राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम न लेने और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में न पहुंचने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांंग्रेस ने समारोह का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए हैं.

हमीरपुर जिला में जल्द बनेगा ऑडिटोरियम और बड़ा मल्टीपर्पस हॉल: शिक्षा मंत्री

एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में मुख्यालय में एक बड़ा मल्टीपर्पस हॉल बनाया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एजुकेशन हब हमीरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भाजपा सरकार ने पूर्व में भी अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. आगे भी इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल भी हमीरपुर जिला में बनाया जाएगा.

बिलासपुर में साइकिलिंग एसोसिएशन का गठन, फरवरी में करवाई जाएगी प्रतियोगिता

कोविड-19 के दौरान बीते साल जून में बिलासपुर में जिला साइकिलिंग संघ का गठन किया गया था. लेकिन आधिकारिक तौर पर मंगलवार को पहला स्थापना दिवस मनाया गया और इसका शुभारंभ किया गया. अंडर-14, 16, 19 के साथ सीनियर वर्ग की साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जाएगा.

नाहन: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 'हिमाचल कल, आज और कल' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

हिमाचल की स्वर्णिम जयंती पर प्रशासन की ओर से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया. इस प्रदर्शनी में सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए गए हैं. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदर्शनी लगाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को अवश्य प्रेरणा मिलेगी.

हरियाणा से ठियोग चोरी छिपे लाया जा रहा था मुर्गों से भरा वाहन, मामला दर्ज

चोरी छिपे मुर्गो से भरा एक ट्रक हरियाणा के शाहाबाद से ठियोग के लिए भेजा जा रहा था. जिसे सोलन सदर थाना पुलिस की टीम ने सपरून चौक पर पकड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुर्गों को वापिस शाहाबाद भेज दिया.

पांवटा साहिब में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, व्यापारियों के खिले चेहरे

गणतंत्र दिवस के दिन भी सुबह से लेकर शाम तक पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. गुरुद्वारा के साथ लगते यमुना तट पर श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे थे.

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से पहुंचगे शिक्षक, बच्चों के लिए करनी होंगी सभी तैयारियां पूरी

ग्रीष्मकालीन स्कूल 1 फरवरी से छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं. इन स्कूलों में 1 फरवरी से पांचवी और आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू होनी है, ऐसे में छात्रों के स्कूल आने से पहले ही स्कूलों में पूरी तैयारियां की जाएंगी जिसे लेकर बुधवार से ही शिक्षक स्कूलों में आएंगे. स्कूलों को छात्रों की कक्षाओं के लिए शुरू करने के लिए सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था भी करनी होगी. छात्रों के स्कूल आने से पहले ही स्कूल कैंपस के साथ ही क्लासरूम भी पूरी तरह से सैनिटाइज होंगे जिससे कि किसी तरह की परेशानी छात्रों को ना हो.

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी: शाहरुख खान ने हिमाचल के हाथ से छीना मैच, सेमिफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल को तमिलनाडू के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. 135 रनों के लक्ष्य को तमिलनाडु की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की. जीत के साथ तमिलनाडु ने सेमिफाइनल में प्रवेश किया.

हिमाचल में ठंड का सितम जारी, शिमला सहित अन्य जिलों में गिरा तापमान

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 3°c और न्यूनतम तापमान -14°c रहेगा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांशग परियोजना का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शग स्थित एचपीपीसीएल द्वारा संचालित कांशग 65 मेगावाट जल विद्युत परियोजना का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक ये परियोजना साल 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे प्रदेश को लगभग 545 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

नड्डा के इंदिरा गांधी का नाम न लेने पर कांग्रेस की बीजेपी को खरी-खरी, लगाए ये आरोप

राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम न लेने और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में न पहुंचने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांंग्रेस ने समारोह का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए हैं.

हमीरपुर जिला में जल्द बनेगा ऑडिटोरियम और बड़ा मल्टीपर्पस हॉल: शिक्षा मंत्री

एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में मुख्यालय में एक बड़ा मल्टीपर्पस हॉल बनाया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एजुकेशन हब हमीरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भाजपा सरकार ने पूर्व में भी अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. आगे भी इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑडिटोरियम और मल्टीपर्पस हॉल भी हमीरपुर जिला में बनाया जाएगा.

बिलासपुर में साइकिलिंग एसोसिएशन का गठन, फरवरी में करवाई जाएगी प्रतियोगिता

कोविड-19 के दौरान बीते साल जून में बिलासपुर में जिला साइकिलिंग संघ का गठन किया गया था. लेकिन आधिकारिक तौर पर मंगलवार को पहला स्थापना दिवस मनाया गया और इसका शुभारंभ किया गया. अंडर-14, 16, 19 के साथ सीनियर वर्ग की साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जाएगा.

नाहन: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 'हिमाचल कल, आज और कल' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

हिमाचल की स्वर्णिम जयंती पर प्रशासन की ओर से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया. इस प्रदर्शनी में सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए गए हैं. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदर्शनी लगाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को अवश्य प्रेरणा मिलेगी.

हरियाणा से ठियोग चोरी छिपे लाया जा रहा था मुर्गों से भरा वाहन, मामला दर्ज

चोरी छिपे मुर्गो से भरा एक ट्रक हरियाणा के शाहाबाद से ठियोग के लिए भेजा जा रहा था. जिसे सोलन सदर थाना पुलिस की टीम ने सपरून चौक पर पकड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुर्गों को वापिस शाहाबाद भेज दिया.

पांवटा साहिब में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, व्यापारियों के खिले चेहरे

गणतंत्र दिवस के दिन भी सुबह से लेकर शाम तक पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. गुरुद्वारा के साथ लगते यमुना तट पर श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.