ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जानें कितने लोगों को मिलेगी कांस्टेबल की नौकरी

author img

By

Published : May 24, 2023, 11:07 AM IST

Updated : May 24, 2023, 11:15 AM IST

हिमाचल पुलिस में जल्द कांस्टेबल भर्ती शुरू होगी. इस दौरान 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी. सारी जानकारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल पुलिस में खुलेगा नौकरियों का पिटारा
हिमाचल पुलिस में खुलेगा नौकरियों का पिटारा

शिमला: हिमाचल में पुलिस में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस जल्द ही 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. जानकारी के मुताबिक इन पदों में 877 पुरुष, 292 महिला कांस्टेबल और 57 ड्राइवरों को भर्ती किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को वित्त विभाग के समक्ष रख दिया है और माना जा रहा है कि जल्द कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी.

पांच सालों का ध्यान रखकर होगी भर्ती: सभी जिलों से आगामी पांच सालों को ध्यान में रखते हुए कांस्टेबलों के पदों की भर्ती को लेकर विवरण मांगा गया है. पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के सैकड़ों पद रिक्त हैं. जिलों में पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इन पदों के भरे जाने से कर्मचारियों का अतिरिक्त काम का बोझ कम हो जाएगा और सुरक्षा के मद्देनजर भी फायदा होगा.

ये योग्यता होना आवश्यक: इस सम्बंध में डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस विभाग के इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने विवरण मांगा है. पुलिस विभाग हर साल विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. कांस्टेबल पदों के लिए कम से कम 12वीं पास छात्र योग्य है और यह शिक्षा मानदंड पदों के अनुसार अलग-अलग है.

आवेदन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन: आवेदन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आमंत्रित किए जाते हैं. दूरस्थ क्षेत्र के उम्मीदवार जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण और मेडिकल के अनुसार तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार, 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा

शिमला: हिमाचल में पुलिस में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस जल्द ही 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. जानकारी के मुताबिक इन पदों में 877 पुरुष, 292 महिला कांस्टेबल और 57 ड्राइवरों को भर्ती किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को वित्त विभाग के समक्ष रख दिया है और माना जा रहा है कि जल्द कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी.

पांच सालों का ध्यान रखकर होगी भर्ती: सभी जिलों से आगामी पांच सालों को ध्यान में रखते हुए कांस्टेबलों के पदों की भर्ती को लेकर विवरण मांगा गया है. पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के सैकड़ों पद रिक्त हैं. जिलों में पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी चल रही है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इन पदों के भरे जाने से कर्मचारियों का अतिरिक्त काम का बोझ कम हो जाएगा और सुरक्षा के मद्देनजर भी फायदा होगा.

ये योग्यता होना आवश्यक: इस सम्बंध में डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस विभाग के इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने विवरण मांगा है. पुलिस विभाग हर साल विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. कांस्टेबल पदों के लिए कम से कम 12वीं पास छात्र योग्य है और यह शिक्षा मानदंड पदों के अनुसार अलग-अलग है.

आवेदन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन: आवेदन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आमंत्रित किए जाते हैं. दूरस्थ क्षेत्र के उम्मीदवार जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण और मेडिकल के अनुसार तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार, 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा

Last Updated : May 24, 2023, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.