ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर गरजेगी कांग्रेस, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने को लेकर होगा प्रदर्शन

मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने जयराम सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस सदन के बाहर और अंदर दोनों जगह घेरने के मूड में है. कुलदीप राठौर ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे चौड़ा मैदान में कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी, जहां सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर से सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और विधानसभा तक रैली निकाल कर जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

rajeev bhawan shimla
rajeev bhawan shimla
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:12 PM IST

शिमला: हिमाचल मानसून सत्र के दौरान जयराम सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. सदन के अंदर जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस सदन के बाहर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है.

मंगलवार को कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. करीब 11 बजे चौड़ा मैदान में कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी, जहां सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर से सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. जिसके बाद एक बजे विधानसभा की ओर कूच करेंगे. जहां जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. इस संकट के दौर में भी बीजेपी घोटाले करने में जुटी है और हिमाचली हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांट रही है.

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस मंगलवार को चौड़ा मैदान में रैली करने जा रही है. कोरोना को देखते हुए साथ लगते जिलों के कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है. इस प्रदर्शन में विपक्ष के विधायक भी हिस्सा लेंगे. राठौर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करने जा रही है. जिसमें सरकार की विफलताओं और इसकी जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा.

बता दें सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और दस सिंतबर तक यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में कोविड को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी. विपक्ष कोरोनाकाल में हुए भ्रष्टाचार और मंत्री पर लगे बेनामी संपत्ति के आरोपों को लेकर हमलावर रहेगा.

पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात

शिमला: हिमाचल मानसून सत्र के दौरान जयराम सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. सदन के अंदर जहां विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस सदन के बाहर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है.

मंगलवार को कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. करीब 11 बजे चौड़ा मैदान में कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी, जहां सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर से सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे. जिसके बाद एक बजे विधानसभा की ओर कूच करेंगे. जहां जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. इस संकट के दौर में भी बीजेपी घोटाले करने में जुटी है और हिमाचली हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांट रही है.

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस मंगलवार को चौड़ा मैदान में रैली करने जा रही है. कोरोना को देखते हुए साथ लगते जिलों के कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है. इस प्रदर्शन में विपक्ष के विधायक भी हिस्सा लेंगे. राठौर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करने जा रही है. जिसमें सरकार की विफलताओं और इसकी जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा.

बता दें सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और दस सिंतबर तक यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में कोविड को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी. विपक्ष कोरोनाकाल में हुए भ्रष्टाचार और मंत्री पर लगे बेनामी संपत्ति के आरोपों को लेकर हमलावर रहेगा.

पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.