ETV Bharat / state

शिमला बस हादसा: IGMC में दाखिल बच्चियों की हालत में सुधार, हालचाल जानने पहुंचे HC के जज

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:22 PM IST

राजधानी के झंझीड़ी में सोमवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुई पांच बच्चियों को आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है.

आईजीएमसी में उपचाराधीन घायल बच्चियां

शिमला: राजधानी के लोअर खलीनी के झंझीड़ी में सोमवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुई पांच बच्चियों की हालत में सुधार हो रहा है. जबकि बस के परिचालक की हालत अभी भी गंभीर बतााई जा रही है. हादसे में घायल बच्चियों को आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

highcourt judge visits igmc
आईजीएमसी में उपचाराधीन घायल बच्चियां

बता दें कि मंगलवार को चिकित्सकों ने सभी घायलों का चेकअप किया और स्थिति पहले से बेहतर बताई. उन्होंने बताया कि घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए सोमवर शाम को हाईकोर्ट के जज त्रिलोक चौहान भी आईजीएमसी शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के कार्य को सराहा.

वीडियो

आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि बच्चियों की स्थिति पहले से बेहतर है. अगले दो या तीन दिनों में सभी बच्चियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: संकरी सड़क, बेतरतीब पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूमों की जान

शिमला: राजधानी के लोअर खलीनी के झंझीड़ी में सोमवार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में घायल हुई पांच बच्चियों की हालत में सुधार हो रहा है. जबकि बस के परिचालक की हालत अभी भी गंभीर बतााई जा रही है. हादसे में घायल बच्चियों को आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

highcourt judge visits igmc
आईजीएमसी में उपचाराधीन घायल बच्चियां

बता दें कि मंगलवार को चिकित्सकों ने सभी घायलों का चेकअप किया और स्थिति पहले से बेहतर बताई. उन्होंने बताया कि घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है. घायलों का हालचाल जानने के लिए सोमवर शाम को हाईकोर्ट के जज त्रिलोक चौहान भी आईजीएमसी शिमला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के कार्य को सराहा.

वीडियो

आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि बच्चियों की स्थिति पहले से बेहतर है. अगले दो या तीन दिनों में सभी बच्चियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-शिमला बस हादसा: संकरी सड़क, बेतरतीब पार्किंग और प्रशासन की लापरवाही ने ली मासूमों की जान

Intro:स्कूल बस हादसे में घायल बच्चो की हालत में सुधार ,
जज ने घायलो का पूछा खेम ,चिकित्सको के कार्य को सराहा।
शिमला।
राजधानी के लोअर खलीनी के झांझीडी मे सोमबार सुबह हुए स्कूल बस हादसे में सभी 6 घायलो की हालत में सुधार हो रहा है।सभी 5घायल बच्चियां आईजीएसमी के फीमेल सर्जरी वार्ड मे दाखिल है जहाँ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है।


Body:मंगलवार को भी चिकित्सको ने सभी घायलों का चेकअप किया और स्थिति पहले से बेहतर बताई।घायल परिचालक को आईसीयू में रखा गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।


Conclusion:आईजीएसमी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि सभी 6घायलों की स्थिति पहले से बेहतर है।और अगले2या 3दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। घायलो का खेम कुशल जानने के लिए सोमबार शाम को हाईकोर्ट के जज भी गए जहाँ उन्होंने चिकित्सको के कार्य को सराहा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.