ETV Bharat / state

डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक, परिवार के लिए मदद के निर्देश - शिमला की खबरें

डुंगयानी गांव में आग की घटना में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को दुख सहने की ताकत प्रदान करने की प्रार्थना की है. राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार आग पर नियंत्रण कर लिया गया है.

Chief Minister Jairam Thakur
डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:09 PM IST

शिमला: चिड़गांव के डुंगयानी गांव में आग की घटना में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार सदस्यों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है. उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन को बचाव कार्य आरंभ करने और पीड़ित परिवारों के लिए आश्रय का प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार आग पर नियंत्रण कर लिया गया है और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को अंतरिम राहत प्रदान की गई है. उन्हें अन्य स्थान पर रखा गया है और सामुदायिक रसोई स्थापित की गई है.

बता दें कि शिमला के रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं.आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर दूसरे घरों को जलने से बचाया. आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल पाया है.

शिमला: चिड़गांव के डुंगयानी गांव में आग की घटना में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार सदस्यों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है. उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन को बचाव कार्य आरंभ करने और पीड़ित परिवारों के लिए आश्रय का प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार आग पर नियंत्रण कर लिया गया है और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को अंतरिम राहत प्रदान की गई है. उन्हें अन्य स्थान पर रखा गया है और सामुदायिक रसोई स्थापित की गई है.

बता दें कि शिमला के रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं.आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर दूसरे घरों को जलने से बचाया. आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.