शिमला: शिमला जिले में आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन आगजनी की घटनाओं से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. अब ताजा मामले में कोटखाई के टाहू में शुक्रवार देर रात को लगी भीषण आग में चार मकान बुरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे सामान को भी नहीं बचाया जा सका. हालांकि, इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कोटखाई के टाहू गांव के पवन कुमार, प्रदीप कुमार और सावित्री देवी के मकान लकड़ी के थे.
शुक्रवार देर रात अचानक एक मकान में आग भड़क गई और मकानों के एक साथ बने होने के कारण एकदम से आग ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: निराश्रित को सुख का आश्रय देती एक सुखद तस्वीर, देखिए CM सुखविंदर के संवेदनशील चेहरे की गवाही देता ये VIDEO