ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव के बाद हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार, कांग्रेस में कई दिग्गज महसूस रहे घुटन: विपिन परमार - विपिन परमार का कांग्रेस पर आरोप

शिमला नगर निगम चुनाव के लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच चुका है. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. इसके बाद प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर... ( Vipin Parmar on congress )

Former Himachal Assembly Speaker Vipin Parmar
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 4:04 PM IST

पूर्व हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है और भाजपा कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. नगर निगम शिमला के चुनावों के बीच बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनावों को कांग्रेस पार्टी प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस गारंटियों को पूरा तो कर नहीं पा रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज कह रहे हैं कि कांग्रेस में उनका गला घुट रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नगर निगम में भी फिर से बहुमत से काबिज होगी और प्रदेश में भी उनकी सत्ता लौटेगी.

हालांकि विपिन परमार कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी से संपर्क में होने का सवाल टाल गए. उन्होंने कहा कि मौके आने पर बताएंगे कि कितने विधायक उनके संपर्क में हैं. विपिन परमार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शिमला में ज्यादा समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन यहां हिल्स क्वीन में जो काम होना चाहिए था नहीं हुआ. स्मार्ट सिटी पीएम और जयराम ठाकुर की देन है.

Former Himachal Assembly Speaker Vipin Parmar
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विपिन परमार ने कहा कि, कांग्रेस शिमला के लिए पानी और अन्य योजनाओं की बात कर रही है यह सब बीजेपी की देन है. पर्वतमाला और पानी की योजना बीजेपी लेकर आई है. पांच लाख रोजगार देने की बात करने वालों ने व्यवस्था परिवर्तन की सरकार ने करोना काल में सेवाएं देने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग में दूर दराज के क्षेत्रों में बिना इंटरव्यू के अध्यापकों के पदों को भरने का फैसला लिया गया. बिना इंटरव्यू के अध्यापकों के पद भरने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया गया, लेकिन अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने इसे नकार दिया. सीएम और मंत्रिमंडल के बीच कोई तालमेल नहीं है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने राजधर्म की धज्जियां उड़ाई है.

ये भी पढ़ें: MC Election Shimla 2023: CM ने क्यों कहा कि भाजपा कैसे देगी मुफ्त पानी ? कहां पर याद आए कॉलेज के दिन

पूर्व हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है और भाजपा कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. नगर निगम शिमला के चुनावों के बीच बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनावों को कांग्रेस पार्टी प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस गारंटियों को पूरा तो कर नहीं पा रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज कह रहे हैं कि कांग्रेस में उनका गला घुट रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नगर निगम में भी फिर से बहुमत से काबिज होगी और प्रदेश में भी उनकी सत्ता लौटेगी.

हालांकि विपिन परमार कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी से संपर्क में होने का सवाल टाल गए. उन्होंने कहा कि मौके आने पर बताएंगे कि कितने विधायक उनके संपर्क में हैं. विपिन परमार ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शिमला में ज्यादा समय तक कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन यहां हिल्स क्वीन में जो काम होना चाहिए था नहीं हुआ. स्मार्ट सिटी पीएम और जयराम ठाकुर की देन है.

Former Himachal Assembly Speaker Vipin Parmar
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विपिन परमार ने कहा कि, कांग्रेस शिमला के लिए पानी और अन्य योजनाओं की बात कर रही है यह सब बीजेपी की देन है. पर्वतमाला और पानी की योजना बीजेपी लेकर आई है. पांच लाख रोजगार देने की बात करने वालों ने व्यवस्था परिवर्तन की सरकार ने करोना काल में सेवाएं देने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग में दूर दराज के क्षेत्रों में बिना इंटरव्यू के अध्यापकों के पदों को भरने का फैसला लिया गया. बिना इंटरव्यू के अध्यापकों के पद भरने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया गया, लेकिन अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने इसे नकार दिया. सीएम और मंत्रिमंडल के बीच कोई तालमेल नहीं है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने राजधर्म की धज्जियां उड़ाई है.

ये भी पढ़ें: MC Election Shimla 2023: CM ने क्यों कहा कि भाजपा कैसे देगी मुफ्त पानी ? कहां पर याद आए कॉलेज के दिन

Last Updated : Apr 28, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.