ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की राजभवन से हुई विदाई, बोले- हिमाचल की स्मृतियां मैं हमेशा याद रखूंगा

शिमला राजभवन में आज हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान उन्होंने प्रदेश के लोगों से बहुत स्नेह, आदर एवं सम्मान प्राप्त किया है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा.

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 6:01 PM IST

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

शिमला: हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की आज राजभवन से विदाई हो गई है. वे राजभवन शिमला से चंडीगढ़ के लिए विदा हुए हैं. बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को अब हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अपने विदाई समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों से बहुत स्नेह, आदर एवं सम्मान प्राप्त किया है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लगभग दो वर्ष के इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजभवन की गरिमा को बनाए रखने और प्रदेश की उन्नति और विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लिया.

राजभवन में आयोजित विदाई समारोह के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय का हिमाचल में कार्यकाल बहुत ही बेहतर रहा है. उनका स्वभाव बहुत ही सरल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय हमेशा केंद्र में उनके कार्यकाल और अनुभव साझा करते रहते थे जिसके प्रदेश को लाभ मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि वो चंडीगढ़ से शिमला आते रहेंगे.

राज्यपाल की विदाई समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हुए. समारोह में जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, कुलपतियों, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल को भावनात्मक विदाई दी. इस अवसर पर राज्यपाल के नए सचिव प्रियतु मंडल भी उपस्थित थे, जिन्होंने आज अपना कार्यभार संभाला.

वीडियो.

बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को अब हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है. हिमाचल में उनकी जगह गोवा से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र अर्लेकर नए राज्यपाल बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में लॉन्ड्री कारोबार हुआ ठप, वर्क फ्रॉम होम ने खड़ी की मुश्किलें

शिमला: हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की आज राजभवन से विदाई हो गई है. वे राजभवन शिमला से चंडीगढ़ के लिए विदा हुए हैं. बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को अब हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अपने विदाई समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान प्रदेश के लोगों से बहुत स्नेह, आदर एवं सम्मान प्राप्त किया है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लगभग दो वर्ष के इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजभवन की गरिमा को बनाए रखने और प्रदेश की उन्नति और विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लिया.

राजभवन में आयोजित विदाई समारोह के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय का हिमाचल में कार्यकाल बहुत ही बेहतर रहा है. उनका स्वभाव बहुत ही सरल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय हमेशा केंद्र में उनके कार्यकाल और अनुभव साझा करते रहते थे जिसके प्रदेश को लाभ मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि वो चंडीगढ़ से शिमला आते रहेंगे.

राज्यपाल की विदाई समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हुए. समारोह में जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, कुलपतियों, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल को भावनात्मक विदाई दी. इस अवसर पर राज्यपाल के नए सचिव प्रियतु मंडल भी उपस्थित थे, जिन्होंने आज अपना कार्यभार संभाला.

वीडियो.

बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को अब हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है. हिमाचल में उनकी जगह गोवा से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र अर्लेकर नए राज्यपाल बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में लॉन्ड्री कारोबार हुआ ठप, वर्क फ्रॉम होम ने खड़ी की मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.