शिमला: मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है. मंगलवार को कोरोना के 119 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 820 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59,869 पर जा पहुंचा है.
पढ़ेंः- वैक्सिनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी
55 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, मंगलवार को 55 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 998 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,037 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 11,68,225 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 11,07,558 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावी? सवाल के जवाब में बोले स्वास्थ्य मंत्री यह शोध का विषय