शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बर्फबारी से लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से अभी भी प्रदेश के अधिकतर मार्ग ठप पड़े हुए हैं. ठियोग में बर्फबारी के 8 दिन बीत जाने के बाद सोमवार को प्रशासन की ओर से बराणा मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है.
जेसीबी मशीन के आने के बाद भी बराणा मार्ग नहीं खुल पाया हैं और लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान भी इकट्ठा नहीं कर पा रहा है. वहीं, राजधानी शिमला के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, लाहौल-स्पीति और पांगी घाटी में तापमान माइन्स में चल रहा है.
सड़कों पर धुंध व कम विजिविल्टी के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. घरों में पानी, बिजली और गैस की सप्लाई नहीं की जा रही हैं. लोग पानी की बूंद-बूद के लिए तरस रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने के एक हफ्ते बाद भी प्रशासन दर्जनों संपर्क मार्ग नहीं खोल पाया है.
मार्ग बंद होने से लोग अपने कामों पर नहीं जा पा रहे है. बीमार मरीजों को ग्रामीण अपने कंधो पर उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. वहीं लोगों में प्रशासन की लापरवाही के चलते भारी रोष हैं. लोगों ने प्रशासन के इस रवैये पर चिंता जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की हैं.
ये भी पढ़ें: औट के पास भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली NH बंद…पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी