ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' के तूफान में उड़ी 'सिंघम अगेन', 11वें दिन भी अजय पर भारी पड़े कार्तिक आर्यन - BHOOL BHULAIYAA 3 VS SINGHAM AGAIN

भूल भुलैया 3 बनाम सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर डटकर एक-दूजे का सामना कर रही हैं. जानिए 11वें दिन कौनसी फिल्म आगे रही.

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Day 11
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 12, 2024, 11:31 AM IST

हैदरबाद : बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, सिंघम अगेन ने 300 करोड़ रुपये और भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म सिंघम अगेन देवगन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म है. आइए जानते हैं. फिल्म ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

सिंघम अगेन का 11वें दिन का कलेक्शन

सिंघम अगेन ने अपने दूसरे सोमवार (11 नवंबर) को बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर 211 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क की मानें तो सिंघम अगेन से अजय ने अपनी फिल्म गोलमाल अगेन के लाइफटाइम घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है और एक्टर की नजर अपनी सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 के कलेक्शन (239.67 करोड़ रुपये) पर है. तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल में सिंघम अगेन के लिए लिखा है, 200 नॉट आउट'.

भूल भुलैया 3 का 11वें दिन का कलेक्शन

वहीं, दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 ने सिंघम को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. सिंघम अगेन ने 4.25 करोड़ रुपये तो वहीं भूल भुलैया ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, भूल भूल भुलैया 3 ने भी भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 3 कुल कलेक्शन 216.76 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसी के साथ भूल भुलैया 3 ने भूल भुलैया 2 के घरेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

बता दें, भूल भुलैया 3 को अनीज बज्मी तो वहीं, सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. वहीं, सिंघम अगेन स्टार्स से भरी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सलमान खान का कैमियो भी दिख रहा है. दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई हैं.

नई रिलीज फिल्मों का असर

बता दें, इस हफ्ते 14 और 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्म कंगुवा है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने वाली है. इससे पहले सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की कमाई पर बड़ा नेगेटिव असर पड़ने वाला है. कंगुवा के सामने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के लिए कमाना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढे़ं :

दूसरे वीकेंड पर 'सिंघम अगेन' ने 'भूल भुलैया 3' को छोड़ा पीछे, जानें 200 करोड़ से कितनी दूर अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में

'भूल भलैया 3' बनी कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म, 'सिंघम अगेन' 300 करोड़ कमाने वाली 2024 की तीसरी फिल्म

हैदरबाद : बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, सिंघम अगेन ने 300 करोड़ रुपये और भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म सिंघम अगेन देवगन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म है. आइए जानते हैं. फिल्म ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

सिंघम अगेन का 11वें दिन का कलेक्शन

सिंघम अगेन ने अपने दूसरे सोमवार (11 नवंबर) को बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर 211 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क की मानें तो सिंघम अगेन से अजय ने अपनी फिल्म गोलमाल अगेन के लाइफटाइम घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है और एक्टर की नजर अपनी सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 के कलेक्शन (239.67 करोड़ रुपये) पर है. तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल में सिंघम अगेन के लिए लिखा है, 200 नॉट आउट'.

भूल भुलैया 3 का 11वें दिन का कलेक्शन

वहीं, दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 ने सिंघम को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. सिंघम अगेन ने 4.25 करोड़ रुपये तो वहीं भूल भुलैया ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, भूल भूल भुलैया 3 ने भी भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 3 कुल कलेक्शन 216.76 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इसी के साथ भूल भुलैया 3 ने भूल भुलैया 2 के घरेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

बता दें, भूल भुलैया 3 को अनीज बज्मी तो वहीं, सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. वहीं, सिंघम अगेन स्टार्स से भरी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ सलमान खान का कैमियो भी दिख रहा है. दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई हैं.

नई रिलीज फिल्मों का असर

बता दें, इस हफ्ते 14 और 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्म कंगुवा है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने वाली है. इससे पहले सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की कमाई पर बड़ा नेगेटिव असर पड़ने वाला है. कंगुवा के सामने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के लिए कमाना मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढे़ं :

दूसरे वीकेंड पर 'सिंघम अगेन' ने 'भूल भुलैया 3' को छोड़ा पीछे, जानें 200 करोड़ से कितनी दूर अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में

'भूल भलैया 3' बनी कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म, 'सिंघम अगेन' 300 करोड़ कमाने वाली 2024 की तीसरी फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.