रायपुर (छत्तीसगढ़): मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक शख्स को पूछताछ के थाने बुलाया था.
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया, 'मुंबई से बांद्रा पुलिस की एक टीम पंडरी थाने पहुंची. उन्होंने एक्टर शाहरुख खान को धमकाने के मामले में फैजान खान, जो कि एक वकील है, को गिरफ्तार किया है. उसे कुछ दिन पहले नोटिस दिया गया था. जांच के बाद उसे दोषी पाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया जा रहा है. उसके खिलाफ पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज है'.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Raipur SSP Santosh Singh says, " a team of bandra police from mumbai reached pandri police station. they have arrested faizan khan in the case of threatening actor shah rukh khan... he was given a notice a few days ago. after the investigation, he… https://t.co/upfy2VY2sT pic.twitter.com/vhLaG4xat7
— ANI (@ANI) November 12, 2024
पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस को बांद्रा स्टेशन पर शाहरुख को धमकी देने वाला एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने 50 लाख रुपये की मांग भी की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए एक टीम रायपुर भेजी. संदिग्ध के बारे में अभी और जानकारी नहीं दी गई है.
शाहरुख खान से पहले उनके जिगरी दोस्त और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से दी गई है. 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस को पता चला कि यह नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस शख्स से बात करने पर पता चला कि उसका फोन घटना से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर को चोरी हो गया था. उसका फोन ट्रेस नहीं हो सका. इसके अलावा इस शख्स ने रायपुर में भी फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ दिन पहले फैजान का फोन भी खो गया था. उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकियां मिली हों. वह हमेशा अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहते हैं.
फिलहाल मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान और सलमान खान दोनों की ही सुरक्षा कड़ी कर दी है. दोनों सुपरस्टार के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सलमान को इस साल अप्रैल में उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद Y प्लस सुरक्षा में अपग्रेड किया गया था. गोलीबारी की घटना 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर के बाहर हुई थी.
महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को अपने बेटे के बांद्रा कार्यालय से बाहर निकलते समय कई बार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमले के कुछ ही देर बाद ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री की अस्पताल में मौत हो गई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. बाबा सिद्दीकी की मौत और सलमान और शाहरुख जैसे सितारों को जान से मारने की धमकियों ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है.