ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ - JAMMU KASHMIR

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 11:50 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. माना जा रहा है कि इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.जानकारी के मुताबिक नागमर्ग वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं.

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक दूरदराज जंगली इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए थे और कम से कम तीन अन्य कर्मी घायल हुए थे.

जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में इजाफा
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई, जिसमें राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में हुए घातक हमले भी शामिल हैं. इस साल आतंकी गतिविधियां क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जम्मू क्षेत्र में 18 सुरक्षाकर्मियों और 13 आतंकवादियों सहित कुल 44 लोग मारे गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल डोडा, कठुआ और रियासी जिलों में नौ-नौ हत्याएं दर्ज की गईं, इसके बाद किश्तवाड़ पांच, उधमपुर में चार, जम्मू और राजौरी तीन-तीन और पुंछ में दो लोग आतंकी घटनाओं में मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या के बाद सतर्क हुए VDG, बढ़ाई निगरानी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. माना जा रहा है कि इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.जानकारी के मुताबिक नागमर्ग वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं.

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक दूरदराज जंगली इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए थे और कम से कम तीन अन्य कर्मी घायल हुए थे.

जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में इजाफा
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई, जिसमें राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में हुए घातक हमले भी शामिल हैं. इस साल आतंकी गतिविधियां क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जम्मू क्षेत्र में 18 सुरक्षाकर्मियों और 13 आतंकवादियों सहित कुल 44 लोग मारे गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल डोडा, कठुआ और रियासी जिलों में नौ-नौ हत्याएं दर्ज की गईं, इसके बाद किश्तवाड़ पांच, उधमपुर में चार, जम्मू और राजौरी तीन-तीन और पुंछ में दो लोग आतंकी घटनाओं में मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या के बाद सतर्क हुए VDG, बढ़ाई निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.