शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर शिमला शहर के अस्पतालों में किस तरह की व्यवस्था है. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं ने मास्क पहन कर आईजीएमसी सहित रिपन और कमला नेहरू अस्पताल का जायजा लिया.
साथ ही अस्पतालों में सिविल सप्लाई की दुकानों में मास्क है या नहीं इसकी जानकारी भी ली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं को आईजीएमसी की जन औषधि की दुकानों पर तो मास्क मिले, लेकिन आईजीएमसी की सिविल सप्लाई की दुकानों में मास्क तक नहीं है.
यही नहीं कमला नेहरू अस्पताल में चार रुपये का मास्क 20 रुपये में दिया गया. कांग्रेस नेता आईजीएमसी में एमएस डॉ. जनकराज से मिले और किस तरह की व्यवस्था की गई है उसकी जानकारी भी ली. हालांकि आइजीएमसी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई व्यवस्था से कांग्रेस नेता संतुष्ट नजर आए, लेकिन दुकानों में मास्क न होने और लोगों से अधिक पैसे वसूलने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. प्रदेश में किस तरह से इस बीमारी से निपटने के इंतजाम किए गए हैं, उसका आज जायजा लिया गया है. आईजीएमसी में तो अच्छी व्यवस्था की गई है, लेकिन कमला नेहरू अस्पताल में व्यवस्था तक नहीं है. अस्पताल में 4 रुपये का मास्क 20 रुपए में दिया जा रहा है. इसके अलावा सिविल सप्लाई की दुकानों में मास्क तक नहीं है.
राठौर ने सरकार से मास्क को लेकर हो रही कालाबाजारी को लेकर सख्ती बरतने और मास्क सेनिटाइजर पर सब्सिडी देने की मांग भी उठाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोमवार को जिला अस्पतालों में भी व्यवस्था का जायजा लेगी और इसकी रिपोर्ट भी कांग्रेस कार्यालय भेजेगी. राठौर ने प्रदेश के एंट्री पॉइंट पर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की जांच करने की मांग की.
पढ़ेंः पंजीकृत पैराग्लाइडिंग पायलटों को मिलेगा प्रशिक्षण, साहसिक उड़ान के सिखेंगे गुर