शिमला: बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की. इस दौरान सीएम जयराम ने पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताने और लाभार्थियों से सीधा संपर्क स्थापित करने को कहा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी टेक्नोलॉजी के माध्यम से लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित करेगी अपनी बात जनता में नीचे तक पहुंचाएगी.
उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत योजना, हिम केयर योजना, उज्ज्वला योजना, हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों और आशा वर्करों से भारतीय जनता पार्टी संवाद स्थापित करने जा रही है.
इसके अलावा आने वाले समय में सरकार एवं संगठन के कार्यक्रम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचे इस को लेकर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. विशेष संवाद कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक भी लाभार्थियों के साथ प्रभावी रूप से संवाद करेंगे.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं संगठन के व्यक्तियों को कोविड-19 के संकट काल में अच्छा कार्य करने के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सेवा कार्यों और संवाद कार्यक्रम माध्यम से जनता के बीच धरातल पर अच्छा कार्य किया है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्चुअल रैलियां सफल रही हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार और संगठन मिल कर प्रदेश में वापस भाजपा की सरकार स्थापित करेंगे. बैठक में भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, मंत्री रामलाल मार्कंडेय, राजीव सेजल, मोहिंद्र ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :बसों में सौ फीसदी संवारियों को बैठने की सरकार ने दी हरी झंड़ी, नहीं बढ़ेगा किराया