शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू पर एक कारोबारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने संज्ञान लिया है. मुख्य सचिव ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि इस तरह के आरोप लगते रहते हैं और शिकायत भी होती रहती हैं. मामले में पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस कारोबारी ने डीजीपी पर आरोप लगाए हैं, उसको सुरक्षा प्रदान करने के मामले में पहले सीआईडी की रिपोर्ट आएगी. उसके बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा.
कारोबारी ने DGP पर लगाए आरोप: गौरतलब है कि कांगड़ा जिले के पालमपुर से संबंध रखने वाले नोएडा के कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू पर के खिलाफ शिमला एसपी को शिकायत दी है. शिकायत में निशांत शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू पर मामला दर्ज करने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने गुरुग्राम में चल रहे संपत्ति विवाद मामले में परिवार की जान को खतरा बताया है. इसे लेकर निशांत ने पालमपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि आखिर क्यों उन्हें बार-बार डीजीपी संजय कुंडू के फोन आ रहे हैं. निशांत ने आरोप लगाया कि डीएसपी कांगड़ा और एसएचओ कांगड़ा बार-बार उन्हें फोन करके कह रहे हैं कि डीजीपी ने आपको शिमला बुलाया है.
'25 अगस्त को हुआ हमला': एसपी शिमला संजीव गांधी को लिखी शिकायत में कारोबारी निशांत शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को वह अपने मां-बाप को लेने गुड़गांव गए था. इस दौरान उनके परिवार पर कुछ लोगों ने अटैक किया. इस हमले में वह खुद और उनका दो साल का बेटा घायल हो गया. हमलावरों ने उनके घर के गेट पर भी बुरी तरह हमला किया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास उपलब्ध है. इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है.
रिटायर ब्यूरोक्रेट से जोड़े तार: शिकायतकर्ता निशांत शर्मा ने कहा कि हमलावरों का कनेक्शन हिमाचल से रिटायर ब्यूरोक्रेट से है. उन्होंने बताया कि हिमाचल के रिटायर आईएएस के परिचित से गुड़गांव में उनका संपत्ति विवाद चल रहा है, लेकिन हिमाचल पुलिस के डीजीपी से उनका कोई विवाद नहीं है. इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर डीजीपी क्यों बार-बार उन्हें फोन कर रहे हैं और अब उनके ही खिलाफ शिमला में एफआईआर की गई है.
कारोबारी पर 4 धाराओं में FIR: गौरतलब है कि डीजीपी संजय कुंडू ने कारोबारी निशांत शर्मा के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिमला पुलिस ने 4 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच एसएचओ छोटा शिमला कर रहे हैं. शिकायत में डीजीपी ने कहा है कि निशांत शर्मा निवासी साईं गार्डन पालमपुर ने बीते 29 अक्टूबर को उनकी आधिकारिक ईमेल पर मेल भेजा है. जिससे पता चला कि उसमें लगाए आरोप न केवल झूठे और मनगढ़ंत है, बल्कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: संपत्ति विवाद मामले में हाई प्रोफाइल हलचल, डीजीपी को भेजी सवालों भरी ई-मेल तो कारोबारी पर हो गई एफआईआर