शिमला: देश के पिछड़े जिलों में शामिल हिमाचल के चंबा में प्रधानमंत्री मोदी चौगान मैदान में जनसभा करने जा रहे हैं. एक हजार साल से पुराने ऐतिहासिक शहर चंब के चौगान मैदान में भाजपा ने पीएम की जनसभा में एक लाख कार्यकर्ताओं व जनता की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा (PM Modi Chamba tour) है. पहले मंडी, फिर बिलासपुर और अब चंबा का चौगान मैदान, कुछ ही समय में हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी के तीन कार्यक्रम रख कर भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. हालांकि मंडी की युवा संकल्प रैली को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संबोधित किया था, क्योंकि मौसम के कारण पीएम का हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया (Yuva sankalp rally in mandi) था.
बिलासपुर की रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में शामिल होकर भगवान रघुनाथ का आशीष लिया था. इस तरह पीएम दो सभाओं को संबोधित करने के साथ तीसरे आयोजन में कुल्लू में लाखों की भीड़ में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे थे. चुनावी दौर में मुफ्त में अपना चेहरा दिखाने और ध्यान खींचने के लिए इतनी भीड़ मिलना किसी भी नेता के लिए भाग्य की बात है. अब सभी की नजरें पीएम नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर के चंबा दौरे पर टिकी है.
चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी कर सकते हैं. हिमाचल सरकार के उद्योग विभाग ने रिकार्ड समय में न केवल बल्क ड्रग पार्क की डीपीआर तैयार की बल्कि उसमें ऐसे फीचर जोड़े हैं कि केंद्र सरकार ने भी उस डीपीआर की तारीफ की है. केंद्र ने डीपीआर मंजूर कर ली है और अब शिलान्यास किया जा सकता है. ऐसे में पीएम बल्क ड्रग पार्क का नींव पत्थर ऑनलाइन रख चंबा से रख सकते हैं.
इस तरह चुनावी साल में भाजपा को अपने काम गिनाने के लिए एक और प्रोजेक्ट मिल जाएगा. चंबा देश के पिछड़े जिलों में आता है और एक आकांक्षी जिला है. आकांक्षी जिला के तहत चल रहे कई कार्यक्रमों में चंबा ने देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. खुद पीएम की भी इच्छा थी कि वे एक बार आकांक्षी जिला चंबा का दौरा करें. चुनावी साल में इससे अच्छा मौका भला और कब मिल सकता है. पीएम चंबा दौरे में 180 मैगावाट की होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह 48 मैगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना और 30.5 मैगावाट की द्योथल-चांजू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे. (PM Modi Himachal tour).
इसके अलावा वे पीएमजीएसवाई के फेज-3 का शुभारंभ करेंगे. जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के हिमाचल स्पेसिफिक किसी भी घोषणा के आसार नहीं हैं. अभी तक यही देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल आकर अचानक किसी तोहफे का ऐलान नहीं किया है. यही नहीं, राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री के समक्ष कोई मांग नहीं रखती है. जहां तक ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की बात है, ऐसे कोई संकेत नहीं है कि पीएम इसका जिक्र करें. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ईटीवी को बताया कि पीएम की रैली के लिए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र चंबा के चौगान में जनसभा (PM Modi rally in chamba) करेंगे. मंडी, बिलासपुर के बाद अब चंबा में पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और यहां आकर पार्टी का उत्साह बढ़ाते हैं. प्रधानमंत्री हिमाचल के दौरे पर जब भी आते हैं, वे स्थान विशेष की जनता के साथ जुड़ने के लिए लोकल बोली में कुछ वाक्य बोलते हैं. मंडी में सेपू बड़ी और झोल के अलावा छोटी काशी की विशेषताओं को बताते हैं तो शिमला में इंडियन कॉफी हाउस से जुड़ी यादें सांझा करते हैं.
इसके अलावा बिलासपुर की रैली (PM Modi rally in Bilaspur) में उन्होंने मां श्री नैना देवी जी और यहां के लोक देवता बजिया बाबा की जयकार बुलाई थी. चंबा में वे पहली बार जनसभा कर रहे हैं. वैसे चंबा में चौगान मैदान में देश का कोई भी पीएम जनसभा करने नहीं आया है. मोदी देश के पहले पीएम होंगे. ऐसे में संभव है कि वे चंबा के चौगान से यहां से जुड़ा कोई वाकया सांझा करें. उदाहरण के लिए शिमले री राहें चंबा कितनी कि दूर, या फिर कुंजू चंचलो लोकगीत का संदर्भ दें, लेकिन ये तय है कि पीएम इस जनसभा के जरिए भाजपा के चुनावी रथ को और गति देंगे.
ये भी पढ़ें: मंडी में जेपी नड्डा बोले, एक प्रतिनिधि अपने साथ जोड़े 200 लोग