ETV Bharat / state

बीएड आवेदन में छात्रों के पास सुधार का अवसर, HPU ने गलती सुधारने के लिए 7 सितंबर तक का दिया समय

एचपीयू में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार का अवसर प्रदान किया गया है. आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई गलती परीक्षार्थियों से इस फॉर्म में हो चुकी है तो वह उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 7 सितंबर तक का समय विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया है.

Himachal Pradesh University
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार का अवसर प्रदान किया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जिन भी परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं वह अपनी ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे.

अगर आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई गलती परीक्षार्थियों से इस फॉर्म में हो चुकी है तो वह उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 7 सितंबर तक का समय विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया है. छात्र इस तरह समय अवधि के बीच अपने आवेदन पत्रों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

अगर कोई छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कैटेगरी में सुधार करना चाहता है तो उस छात्र को इसके लिए सौ रुपए का शुल्क सहायक कुलसचिव प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा. इसके साथ ही छात्र यह शुल्क पोस्टल आर्डर और बैंक ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी भेज सकते हैं.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के अंदर बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को फीस जमा करवाने सहित पूरा नहीं किया है तो ऐसे छात्र भी 7 सितंबर तक अपने आवेदन पत्रों को फीस सहित पूरा कर सकते हैं. अगर छात्र इस तरह समय अवधि तक इस सारी प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो उनके एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे.

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से बी एड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाती है. अभी विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स की परीक्षा की तिथि तय नहीं की है, लेकिन जल्दी ही यह तिथि तय कर दी जाएगी. प्रदेश में हर वर्ष इस परीक्षा में हजारों छात्र बैठते हैं और परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही प्रदेश के 2 सरकारी बीएड कॉलेजों के साथ अन्य 72 निजी बीएड कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता हैं.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-4 में छात्रों को बड़ी छूट, दूसरे राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार का अवसर प्रदान किया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जिन भी परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं वह अपनी ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे.

अगर आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई गलती परीक्षार्थियों से इस फॉर्म में हो चुकी है तो वह उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 7 सितंबर तक का समय विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया है. छात्र इस तरह समय अवधि के बीच अपने आवेदन पत्रों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

अगर कोई छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कैटेगरी में सुधार करना चाहता है तो उस छात्र को इसके लिए सौ रुपए का शुल्क सहायक कुलसचिव प्रवेश परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा. इसके साथ ही छात्र यह शुल्क पोस्टल आर्डर और बैंक ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी भेज सकते हैं.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जेएस नेगी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के अंदर बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को फीस जमा करवाने सहित पूरा नहीं किया है तो ऐसे छात्र भी 7 सितंबर तक अपने आवेदन पत्रों को फीस सहित पूरा कर सकते हैं. अगर छात्र इस तरह समय अवधि तक इस सारी प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो उनके एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे.

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से बी एड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाती है. अभी विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स की परीक्षा की तिथि तय नहीं की है, लेकिन जल्दी ही यह तिथि तय कर दी जाएगी. प्रदेश में हर वर्ष इस परीक्षा में हजारों छात्र बैठते हैं और परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही प्रदेश के 2 सरकारी बीएड कॉलेजों के साथ अन्य 72 निजी बीएड कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता हैं.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-4 में छात्रों को बड़ी छूट, दूसरे राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.