शिमला: हिमाचल प्रदेश में उचित मूल्यों की दुकानों में लाखों उपभोक्ताओं को फरवरी में चार महीने बाद सरसों के तेल का कोटा मिलने जा रहा है. इससे पहले उपभोक्ताओं को डिपुओं में अक्टूबर महीने में सरसों का तेल दिया गया था. जिसके बाद से लोगों को डिपुओं में अभी तक सरसों का तेल नहीं मिला है. हालांकि इस बीच तेल खरीदने के लिए 3 बार टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे, लेकिन अधिक रेट पर टेंडर खुलने की वजह से सरकार ने इसके भाव अप्रूव नहीं किए थे. आखिरकार अब सरकार ने सरसों के तेल के रेट अप्रूव कर दिए हैं. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 99 लाख लीटर सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है. ऐसे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को फरवरी में 3 महीने का सरसों के तेल का कोटा दिया जाएगा. जिसमें दो महीने का बैकलॉग कोटा भी शामिल है.
डिपुओं में 23 रुपए लीटर महंगा मिलेगा तेल
हिमाचल प्रदेश भर के डिपुओं में उपभोक्ताओं को फरवरी महीने में 23 रुपए लीटर महंगा तेल मिलेगा. उचित मूल्यों की दुकानों में एपीएल और बीपीएल को 146 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल दिया जाएगा. वहीं, पहले ये भाव 123 रुपए प्रति लीटर था. इसके अलावा टैक्स पेयर को 153 रुपए लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा. डिपुओं में पहले टेक्स पेयर को 129 रुपए लीटर सरसों का तेल दिया जाता था. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने गुजरात की कंपनी को सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है. ऐसे में फरवरी के पहले सप्ताह तक होल सेल गोदामों में तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद डिपुओं को डिमांड के मुताबिक तेल भेजा जाएगा.
बाजार से इतना सस्ता मिलेगा तेल
हिमाचल में सरसों के तेल का भाव महंगा है. खुले बाजार में सरसों के तेल की कीमत 170 से 180 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डिपुओं में सरसों के तेल का भाव 146 रुपए प्रति लीटर है. ऐसे में उपभोक्ताओं को डिपुओं में 25 से 35 रुपए प्रति लीटर सस्ता सरसों का तेल मिलेगा. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है, "सरकार ने सरसों के तेल का रेट अप्रूव कर दिया है. जिसके बाद 99 लाख लीटर का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है. फरवरी माह के पहले सप्ताह में तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो जाएगी."