ETV Bharat / state

अब हिमाचल के निगमों और बोर्डों में होंगी नियुक्तियां, हाईकमान तालमेल बिठाने की करेगा कोशिश - shimla news hindi

हिमाचलम में अब सरकारी निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां की जाएंगी, जहां संगठन के नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा. सरकारी निगमों और बोर्डों में होने वाली नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लॉबिंग कर रहे हैं. (Appointments in Boards and Corporations in HP)

Boards and Corporations in Himachal Pradesh
हिमाचल में निगमों और बोर्डों में नियुक्तियां
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:51 PM IST

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब निगमों और बोर्डों में नियुक्तियों के लिए लॉबिंग हो रही है. निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयमैन नियुक्त किए जाने हैं. इन पर संगठन के वरिष्ठ नेताओं की ताजपोशी की जानी है. इन नियुक्तियों के लिए वरिष्ठ नेता अपनी गोटियां फिट कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी कैबिनेट का पहला विस्तार कर लिया है और अब केवल तीन ही सीटें बची हुई हैं, जिन पर नियुक्तियां की जानी हैं. इसके बाद अब सरकारी निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां की जाएंगी, जहां संगठन के नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा. ऐसे में अब इन पदों के लिए पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है.

करीब डेढ़ दर्जन निगमों, बोर्डों में होनी हैं नियुक्तियां: हिमाचल में करीब डेढ़ दर्जन निगम और बोर्ड हैं, जहां पर चेयरमैन या वाइस चेयरमैन तैनात किए जाते हैं. सरकारें बदलने के साथ ही इनमें भी नियुक्तियां सरकार अपने लोगों की करती है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले के नियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने अपने त्यागपत्र दे दिए थे. अब कांग्रेस सरकार बनने पर पार्टी के नेताओं को इनमें जगह दी जाएंगी.

इन बोर्डों और निगमों में होनी हैं नियुक्तियां: राज्य में जिन बोर्डों और निगमों पर नियुक्तियां होनी हैं, उनमें हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटिड यानी एचपीएमसी, हिमुडा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम यानी एचपीडीडीसी, शिक्षा बोर्ड, हिमफेड, मिल्कफेड, वूलफेड, सीविल सिप्लाई कारपोरेशन, स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन, हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड, कौशल विकास निगम, एससी-एसटी कारपोरेशन, ओबीसी कारपोरेशन, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति, जोगिंद्रा बैंक के अलावा मार्केटिंग बोर्ड और इसके तहत आने वाली एपीएमसी शामिल हैं.

नियुक्तियों के लिए वरिष्ठ नेता कर रहे हैं लॉबिंग: सरकारी निगमों और बोर्डों में होने वाली नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लॉबिंग कर रहे हैं. इनकी दावेदारी कई ऐसा नेता कर रहे हैं जो कि चुनाव में टिकट की दौड़ में पीछे रह गए थे. वहीं, संगठन में विभिन्न स्तर पर तैनात पदाधिकारी भी इन पदों की दौड में शामिल हैं. पदों को पाने के लिए इन नेताओं ने अपने तार भिड़ाने शुरू कर दिए हैं. यही नहीं कई विरोधी गुट के नेता भी अब मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द घूम रहे हैं.

हाईकमान तालमेल बिठाने की करेगा कोशिश: निगमों और बोर्डों में जो नियुक्तियां होनी हैं उनमें पार्टी हाईकमान तालमेल बिठाने की कोशिश करेगा. बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीते दिनों दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से बोर्डों निगमों में होने वाली नियुक्तियों में तालमेल बिठाने की बात रखी है. हालांकि इन नियुक्तियों का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का रहता है, लेकिन इन पदों पर पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी अपने करीबियों की नियुक्तियां करनी चाहेंगी.

तीन कैबिनेट मंत्रियों की जगह अभी खाली: सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपनी कैबिनेट का पहला विस्तार कर लिया है, जिसमें 7 मंत्रियों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है. सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर अभी कुल 9 मंत्री हो गए हैं, अभी भी 3 पद मंत्रियों के बाकी हैं जिन पर नियुक्यां होनी है. मंत्री पद की दौड़ में छूटे वरिष्ठ विधायकों को मुख्यसचेतक और उपसचेतक के दो पदों पर तैनात किया जा सकता है. इसके अलावा एक पद विधानसभा उपाध्यक्ष का भी है, जिस पर किसी एक विधायक की तैनाती की जानी है. इन सभी नियुक्तियों को लेकर लॉबिंग जारी है और आने वाले समय में इन पर सीएम नियुक्तियां कर सकते है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, कमेटी गठित, 30 दिन में देगी रिपोर्ट

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब निगमों और बोर्डों में नियुक्तियों के लिए लॉबिंग हो रही है. निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयमैन नियुक्त किए जाने हैं. इन पर संगठन के वरिष्ठ नेताओं की ताजपोशी की जानी है. इन नियुक्तियों के लिए वरिष्ठ नेता अपनी गोटियां फिट कर रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी कैबिनेट का पहला विस्तार कर लिया है और अब केवल तीन ही सीटें बची हुई हैं, जिन पर नियुक्तियां की जानी हैं. इसके बाद अब सरकारी निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां की जाएंगी, जहां संगठन के नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा. ऐसे में अब इन पदों के लिए पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है.

करीब डेढ़ दर्जन निगमों, बोर्डों में होनी हैं नियुक्तियां: हिमाचल में करीब डेढ़ दर्जन निगम और बोर्ड हैं, जहां पर चेयरमैन या वाइस चेयरमैन तैनात किए जाते हैं. सरकारें बदलने के साथ ही इनमें भी नियुक्तियां सरकार अपने लोगों की करती है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले के नियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने अपने त्यागपत्र दे दिए थे. अब कांग्रेस सरकार बनने पर पार्टी के नेताओं को इनमें जगह दी जाएंगी.

इन बोर्डों और निगमों में होनी हैं नियुक्तियां: राज्य में जिन बोर्डों और निगमों पर नियुक्तियां होनी हैं, उनमें हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटिड यानी एचपीएमसी, हिमुडा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम यानी एचपीडीडीसी, शिक्षा बोर्ड, हिमफेड, मिल्कफेड, वूलफेड, सीविल सिप्लाई कारपोरेशन, स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन, हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड, कौशल विकास निगम, एससी-एसटी कारपोरेशन, ओबीसी कारपोरेशन, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति, जोगिंद्रा बैंक के अलावा मार्केटिंग बोर्ड और इसके तहत आने वाली एपीएमसी शामिल हैं.

नियुक्तियों के लिए वरिष्ठ नेता कर रहे हैं लॉबिंग: सरकारी निगमों और बोर्डों में होने वाली नियुक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लॉबिंग कर रहे हैं. इनकी दावेदारी कई ऐसा नेता कर रहे हैं जो कि चुनाव में टिकट की दौड़ में पीछे रह गए थे. वहीं, संगठन में विभिन्न स्तर पर तैनात पदाधिकारी भी इन पदों की दौड में शामिल हैं. पदों को पाने के लिए इन नेताओं ने अपने तार भिड़ाने शुरू कर दिए हैं. यही नहीं कई विरोधी गुट के नेता भी अब मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द घूम रहे हैं.

हाईकमान तालमेल बिठाने की करेगा कोशिश: निगमों और बोर्डों में जो नियुक्तियां होनी हैं उनमें पार्टी हाईकमान तालमेल बिठाने की कोशिश करेगा. बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बीते दिनों दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से बोर्डों निगमों में होने वाली नियुक्तियों में तालमेल बिठाने की बात रखी है. हालांकि इन नियुक्तियों का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का रहता है, लेकिन इन पदों पर पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी अपने करीबियों की नियुक्तियां करनी चाहेंगी.

तीन कैबिनेट मंत्रियों की जगह अभी खाली: सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपनी कैबिनेट का पहला विस्तार कर लिया है, जिसमें 7 मंत्रियों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई है. सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर अभी कुल 9 मंत्री हो गए हैं, अभी भी 3 पद मंत्रियों के बाकी हैं जिन पर नियुक्यां होनी है. मंत्री पद की दौड़ में छूटे वरिष्ठ विधायकों को मुख्यसचेतक और उपसचेतक के दो पदों पर तैनात किया जा सकता है. इसके अलावा एक पद विधानसभा उपाध्यक्ष का भी है, जिस पर किसी एक विधायक की तैनाती की जानी है. इन सभी नियुक्तियों को लेकर लॉबिंग जारी है और आने वाले समय में इन पर सीएम नियुक्तियां कर सकते है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, कमेटी गठित, 30 दिन में देगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.